शाहपुरा जिला पुलिस ने राजस्थान मिशन -2030 पर किया संवाद कार्यक्रम
शाहपुरा पुलिस को मजबूत बनाया जायेगा-एसपी आलोक श्रीवास्तव
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी/ राजस्थान मिशन -2030 की क्रियान्विति को लेकर बुधवार को जिला पुलिस शाहपुरा द्वारा पंचायत समिति सभागार में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एएसपी किशोरी लाल, शाहपुरा डिप्टी सुनील शर्मा, सीआई कल्पना राठौड़ भी मौजूद थे।
पुलिस अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में शाहपुरा जिला क्षेत्र के पुलिसकर्मियों, उनके परिजनों व सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों ने भाग लिया।
संवाद कार्यक्रम में पुलिस एवं आम जनता में बेहतर समन्वय, अपराध नियंत्रण, महिला अत्याचार एवं बाल अपराध नियंत्रण, आसूचना एवं कानून व्यवस्था, पुलिस आधुनिकीकरण एवं आवासन, जन सेवाओं की बेहतर प्रदायगी, मानव संसाधन का विकास व प्रशिक्षण तथा पुलिस संबंधी अन्य कार्यों पर चर्चा हुई। जिसमें हितधारकों द्वारा पुलिस से उनकी अपेक्षाएं एवं बहुमूल्य सुझाव प्राप्त हुए। जिन पर अग्रिम कार्यवाही हेतु आयोजना विभाग को भेजें जाएंगे।
पुलिस अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि महिलाओं बच्चों व कमजोर वर्गों के विरुद्ध अपराधों का त्वरित अनुसन्धान एवं प्रभावी नियंत्रण करने और सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या में कमी लाने के बारे में भी कार्यक्रम में चर्चा कर नोट तैयार किया है। पुलिस थानों में स्वागत कक्ष एवं अन्य जन केंद्रित सुविधाओं का विकास करना, पुलिस परिसरों में पुलिसकर्मियों व उनके परिवार जनों के लिए कल्याणकारी गतिविधियों का विकास करना और पुलिसकर्मियों में तकनीकी कार्य दक्षता की अभिवृद्धि करने के बाद भी सुझाव प्राप्त होने पर उनको भी सरकार को भेजकर शाहपुरा जिला पुलिस को मजबूत बनाया जायेगा।