जटवाडा कलां में 18 दिन पूर्व हुई महिला की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
सवाई माधोपुर 2 अप्रैल। जिले की पुलिस ने जटवाड़ा कलां में 18 दिन पूर्व खेत में घास काटती हुई महिला की गला काटकर हुई हत्या के मामले का खुलासा करते हुऐ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर राहुल प्रकाश, जिला पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक राम कुवार कस्वा व सीओ सिटी उदयसिंह मीना के सुपरविजन में थानाधिकारी जयप्रकाश उपनिरीक्षक थाना सूरवाल एंव गठित टीम द्वारा हत्या के सनसनीखेज प्रकरण का खुलासा करते हुए आरोपी आसिफ पुत्र इकबाल तेली मुसलमान उम्र 19 साल निवासी कश्यपपुरी गढीपुख्ता थाना गढीपुख्ता जिला सामली (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार 13 मार्च को हरिमोहन पुत्र स्व॰ कैलाश मीना नि॰ जटवाडा कलां ने एक रिपोर्ट पेश की थी कि 13 मार्च को 1.30 पीएम पर मेरी माँ रामपती पत्नी कैलाश चंद मीना उम्र 62 साल जो पशुआंे के लिए चारा लेने के लिए हमारे बगीचा देलपा के नीचे की तरफ वाले खेत पे गई थी जिसके उपर किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथीयार से गले पे घातक वार कर सोने का जन्तर ले गया। फिर मेरी माँ घायल अवस्था में खेत से जान बचा कर गाँव कि तरफ आ रही थी तो रास्ते में गाँव के हरकेश मीना पुत्र जगराम मीना को दिखी तो वो उसको अन्य ग्रामीणों व उसके बेटे के साथ मिलकर जिला अस्पताल स॰मा॰ ले के गये जहाँ से उसे जयपुर रेफर कर दिया जिसकी रास्ते में मृत्यु हो गई। इस पर प्रकरण संख्या 57/2025 धारा 03(2), 103(1) बीएनएस में पंजीबद्ध कर गहन अनुसंधान एंव अज्ञात आरोपी की तलाश प्रारम्भ की गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना की गम्भीरता को देखते हुऐ घटना स्थल पर एफ०एस०एल टीम बुलवायी जाकर बारीकी से घटना स्थल का निरीक्षण किया जाकर घटना स्थल पर पाये गये साक्ष्य संकलित किये गये तथा घटना स्थल की फोटोग्राफी व विडीयोग्राफी करायी गयी। थाना सर्किल एंव जिला स्तर पर घटना के खुलासे के संबंध में टीमें गठित की गईं। घटना स्थल के आस-पास एंव दूरदराज तक के सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये। प्रकरण में काफी संदिग्ध व्यक्तियों से गहन पूछताछ की गयी तथा लिंक साक्ष्य संकलित किये गये। प्रकरण में सायबर सैल से भी तकनीकी सहायता प्राप्त की गयी। संकलित साक्ष्यों के आधार पर संदिग्ध आसिफ पुत्र इकबाल को टीम भेजकर गढीपुख्ता जिला सामली (उत्तर प्रदेश) से डिटेन कर लाया गया तथा गहन पूछताछ के दौरान घटना को स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर लिया गया।
प्रकरण में घटना में प्रयुक्त चाकू व लूटे गये सामान की शीघ्र बरामदगी एंव अन्य साक्ष्य के संबंध में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।