जिला डाक अधीक्षक ने किया सूरौठ उपडाकघर का निरीक्षण


 रजिस्टर्ड पोस्ट एवं पार्सलों के समय पर वितरित नहीं किए जाने पर जताई नाराजगी 

सूरौठ। सवाई माधोपुर जिला डाक अधीक्षक राजवीर शंखवार ने शुक्रवार को सूरौठ तहसील मुख्यालय पर स्थित उप डाकघर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रजिस्टर्ड पोस्ट, पार्सल एवं साधारण डाक को समय पर वितरित नहीं किए जाने पर डाक अधीक्षक ने नाराजगी जताई तथा हिंडौन डाक अधीक्षक विमल सिंह धाकड़ को मौके पर बुला कर मामले की जांच करने के निर्देश दिए। जिला डाक अधीक्षक राजवीर शंखवार ने बताया कि सूरौठ उप डाकघर के औचक निरीक्षण के दौरान पाया गया कि उप डाकघर में सैकड़ो की संख्या में पार्सल, रजिस्टर्ड पोस्ट एवं साधारण डाक रखी हुई थी जिन्हें समय पर वितरित नहीं किया गया था। इस मामले को डाक अधीक्षक ने गंभीरता से लिया तथा नाराजगी जताई। जिला डाक अधीक्षक ने हिंडौन डाक निरीक्षक विमल सिंह धाकड़ को मौके पर बुलाया तथा उन्हें मामले की जांच कर जल्द ही जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिला डाक अधीक्षक ने बताया कि समय पर डाक वितरण नहीं करना गंभीर लापरवाही है। इस मामले में दोषी कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


यह भी पढ़ें :  आदर्श स्वास्थ्य केंद्र बनेगा यूपीएचसी देवी नगर
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now