भाजपा सदस्यन बनाने जिलाध्यक्ष ने किया जन संपर्क


कुशलगढ|बडोदिया में भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के अन्तर्गत अधिक से अधिक सदस्या बनाने हेतु भाजपा जिलाध्य्क्ष लाभचंद पटेल जिले के प्रभारी दिनेश भटट राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य हकरू मईडा जिला मंत्री चंद्रकांत खोडणिया सभी ने जन सपर्क कर सदस्य बनाएं।सदस्यता अभियान के अन्तर्गत कई लोगों को नए सदस्य बनाए । जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिस तरह से वर्तमान में बांसवाडा में अभियान महा रूप ले रहा है उससे कहा जा सकता है कि पुरे राजस्थान में सबसे ज्यादा सदस्य बांसवाडा जिले से बनेंगे। इस दौरान बडोदिया के लोगों ने गुजरात नम्बर की गाडीया जिला परिवहन अधिकारी द्वारा सख्ती करने पर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाध्यक्ष को दिया । ज्ञापन देने वालो में कांतिलाल खोडणिया,दिनेश शर्मा,नितेश कलाल,महेश दोसी, नितेश जैन,गौरव जैन,रमेश चंद्र जैन, उत्तम जैन व बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।


यह भी पढ़ें :  खेल मैदानों पर खेले गए भिन्न.भिन्न खेलों के अन्तर्गत लोहागढ़ स्टेडियम भरतपुर कंट्रोल रूम रिकॉर्ड से प्राप्त परिणाम
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now