जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति ने पूरे टीम के साथ मिलकर दी शुभकामनाएं ,योगी सरकार का जताया आभार


कार्यकर्ताओं व समर्थकों की उर्जा के कारण विपरीत परिस्थितियों में भी नहीं डगमगाया कदम -उदयभान करवरिया

प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। पूर्व विधायक उदय भान करवरिया के अच्छे आचरणों के कारण उत्तर प्रदेश सरकार की सिफारिश पर राज्यपाल ने शेष सजा से मुक्त होने के बाद बृहस्पतिवार को सुबह जेल से रिहाई होंने पर उनके आवास कल्याणी देवी पर प्रयागराज यमुनापार, गंगापार, महानगर के कार्यकर्ताओं समर्थकों का भारी हुजूम अपने नेता के एक झलक पाने को वेकरार दिखा। भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति ने जिला पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं संग सायं कल्याणी देवी पहुंच कर अपनी शुभकामनाएं देते हुए योगी सरकार के सराहनीय क़दम की प्रसंशा किया। वहीं पूर्व विधायक उदय भान करवरिया ने सभी से मिलकर कहां आप सभी कार्यकर्ताओं समर्थकों की उर्जा विपरीत परिस्थितियों में भी हमारे कदम को नहीं डिगा सके। आप सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी, समर्थकों और जनता-जनार्दन का सदैव ऋणी रहूंगा। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि पूर्व विधायक उदय भान करवरिया अपने पत्नी पूर्व विधायक नीलम करवरिया का इलाज करवा कर जनता जनार्दन की सेवा में सदैव समर्पित रहूगा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष जयसिंह पटेल, जिला मंत्री प्रकाश शुक्ला प्रचंड, जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी, जिला कार्यालय मंत्री मनोज गुप्ता, प्रोटोकॉल मंत्री सुरेश शुक्ला, चेयर मैन ओम केशरी, युवा मोर्चा राजकुमार मिश्रा, दिवाकर सिंह,रामभवन द्धिवेदी, गोरेलाल, सुनील प्रजापति,पूजा मिश्रा, सुधाकर पांडेय,शशि द्धिवेदी, पंकज सिंह आदि के साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी समर्थकों का दिनभर देर रात तक तांता लगा रहा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now