जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सभी ब्लैक स्पॉट पर सुधारात्मक उपाय के लिए कहा
प्रयागराज।जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सभी ब्लैक स्पॉट पर सुधारात्मक उपाय (करेक्टिव मेजर्स) किए जायें, जिससे कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके। उन्होंने चिन्हित ब्लैक स्पॉट के साथ-साथ नए दुर्घटना बाहुल्य स्थलों को चिन्हित करते हुए वहां पर भी दुर्घटनाओं को रोके जाने हेतु सभी आवश्यक उपाय करने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को वाराणसी व मिर्जापुर मार्ग पर सम्भावित दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों की पहचान कर तकनीकी कमियों को दूर करने के निर्देश दिए है।जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी को राजमार्गों व मुख्यमार्गों से जुड़ने वाली सड़को पर टेबल टॉप बनाये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने सभी डिवाईडरों को पेंट करने एवं डिवाइडरों के कट प्वाइंट पर रिफलेक्टर लगाये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने ओवर स्पीडिंग रोकने, नशे की हालत में वाहन न चलाये जाने व यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाये रखने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने सभी से यातायात के नियमों का पालन करने व दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने के लिए कहा है। इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त एन0 कोलांची, सभी डीसीपी, अपर जिलाधिकारीगणों के साथ अन्य वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।