सवाई माधोपुर, 20 जनवरी। सवाई माधोपुर के 262 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित हो रहे दो दिवसीय उत्सव के अन्तर्गत सोमवार को रन फोर सवाई माधोपुर मैराथन का आयोजन हुआ जिसे जिला खेल अधिकारी मीनू सोलंकी ने हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया।
मैराथन दशहरा मैदान से प्रारम्भ होकर पी.जी. कॉलेज से सर्किट हाउस होते हुए आलनपुर अहिंसा सर्किल से कृषि उपज मण्डी होते हुए रणथम्भौर सर्किल से पुनः दशहरा मैदान में आकर सम्पन्न हुई। मैराथन में सहायक निदेशक पर्यटन मधुसूदन सिंह, जिला खेल अधिकारी मीनू सोलंकी, खिलाड़ियों, शिक्षकों, शारीरिक शिक्षकों, विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों सहित सैकड़ों की संख्या में आमजन ने भाग लेकर न सिर्फ अपने शहर के संस्थापक को श्रृंद्धाजलि दी बल्कि अन्य को भी हैल्थ ईज वैल्थ की प्रेरणा दी।
इस दौरान वन विभाग द्वारा लगाई गई दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी को कृषि उद्यानिकी एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, जिला कलक्टर शुभम चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता सहित सभी धावकों ने देखकर प्रसन्नता व्यक्त की।
मैराथन में यह रहे विजेता:- जिला खेल अधिकारी मीनू सोलंकी ने बताया कि मैराथन में 16 वर्ष से कम आयु महिलाओं में कनिष्का राजावत प्रथम, नन्दिका शर्मा ने द्वितीय एवं अवनिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 30 वर्ष से कम आयु की महिलाओं में सोनू मीना ने प्रथम, अनामिका ने द्वितीय एवं सलोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 30 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं में चेतना चौहान ने प्रथम, मनीषा राठौड़ ने द्वितीय एवं माया कंवर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार 30 वर्ष से अधिक आयु के पुरूषों में हरिमोहन सैनी ने प्रथम, विश्राम सिंह मीणा ने द्वितीय एवं अमर सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 30 वर्ष से कम आयु के पुरूषों में मुरली सैनी ने प्रथम, विकास गुर्जर ने द्वितीय एवं शिवराज गुर्जर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 16 वर्ष से कम आयु के बालको में सोमदेव सिंह प्रथम, शौर्य प्रताप सिंह द्वितीय एवं सत्येन्द्र सिंह तृतीय स्थान पर रहे।
फुटबॉल मैत्री मैच में यह रहे विजेता:- जिला खेल अधिकारी ने बताया कि फुटबॉल मैत्री मैच सवाई माधोपुर एवं भरतपुर की टीमों के मध्य हुआ। जिसमें सवाई माधोपुर की टीम 1-0 से विजेता रही।
इस दौरान इण्डियन मेडिकल एसोशिएशन की सवाई माधोपुर शाखा द्वारा सवाई माधोपुर के स्थापना दिवस के अवसर पर एक दिवसीय निःशुल्क दवा व जांच तथा चिकित्सकीय परामर्श शिविर लगाया गया जिसमें 500 से अधिक रोगियों को लाभांवित किया गया। इसका उद्घाटन कृषि उद्यानिकी एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने प्रथम रोगी को चिकित्सकीय परामर्श देकर लाभांवित किया। डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि इस दौरान शहर के सभी निजी व सरकारी चिकित्सकों ने शिविर में सहभागिता कर आमजन को लाभांवित किया।