भरतपुर के अमोली टोल प्लाजा पर हुई कुलदीप जघीना हत्याकांड के मामले में जिला पुलिस अधीक्षक ने की प्रेस वार्ता
जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा गंभीर प्रकृति के प्रकरणों में वांछित मुल्जिमान की गिरफ्तारी हेतु 25-25 हजार की इनाम की घोषणा
भरतपुर-के आमौली टोल प्लाजा पर कुलदीप जघीना हत्याकांड के मामले में आज पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फायरिंग करने वाले दो अन्य बदमाशों को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। चार आरोपियों को घटना के दिन ही मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार किया था। दो आरोपी अमनदीप और कुलदीप को आज हलैना थाना पुलिस द्वारा आगरा से गिरफ्तार किया गया है। साथ ही पूरे घटनाक्रम में शामिल अन्य आरोपियों पर पुलिस द्वारा 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। जिसमें चार नामजद आरोपी और तीन अज्ञात आरोपियों पर पुलिस ने इनाम घोषित किया है। जिनके फोटो भी जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी किए गए हैं। फरार आरोपियों में चार की पुलिस ने पहचान की है। तीन अन्य बदमाशों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है जो, हेलमेट लगाकर बाइक पर सवार थे। उनकी पुलिस जगह-जगह दबिश देकर गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। साथ ही रिपोर्ट के मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम में अलग-अलग मामले दर्ज हुए हैं। आमौली टोल प्लाजा पर बदमाशों द्वारा पुलिस अभिरक्षा में मुलजिम की हत्या के संबंध में मामला दर्ज कराया गया है। हत्याकांड के बाद भागने पर थाना रुदावल इलाके में बदमाशों की पुलिस के साथ मुठभेड़ के मामले में मामला दर्ज हुआ है। साथ ही आमौली टोल प्लाजा पर हुए घटनाक्रम के संदर्भ में पीड़ित पक्ष द्वारा मामला दर्ज कराया गया है। फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें दबिश दे रही हैं। साथ ही पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने कहा कि घटना के तुरंत बाद बहादुरी दिखाते हुए रुदावल थाना पुलिस और बयाना सीओ और एडिशनल एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय की टीम ने अच्छा कार्य कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिसकी पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रशंसा की गई है उनके लिए उचित इनाम पुलिस मुख्यालय द्वारा दिया जाएगा।