अनूठे अंदाज में मनाया ज़िला पुलिस अधीक्षक कच्छावा का जन्मदिन


पुलिस अधीक्षक कच्छावा के जन्म दिवस पर फुटफथों पर कबाडा बीनकर जीवन यापन करने वालों को चारपाईयां की वितरित

नदबई|कस्बा में करीब 20 सालों से फुटपाथों पर रह रहे 10 परिवार को जो कावड़ा बीनकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। उनके लिए नदबई थाने पर पद स्थापित योगेश कुमार सहायक पुलिस उपनिरीक्षक ने जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर मृदुल कच्छवा के जन्मदिन के उपलक्ष में 10 चारपाईओं का वितरण किया। जिला पुलिस अधीक्षक कच्छावा का जन्मदिन अनूठे तरीके से मनाया। वहीं फुटपाथों पर रहकर जीवन यापन करने वाले कबाडियों को जहरीले कीडे मकोड़ों से चारपाई पर सोने से निजात मिल सकेगी। फुटपाथों पर जीवन यापन करने वाले कचरा बीनने वाले चारपाई लेकर खुस नजर आऐ तथा सहायक पुलिस उपनिरीक्षक योगेश कुमार का सभी ने आभार प्रकट किया। वहीं कचरा बीनने वालों की महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के जन्मदिन पर लम्बी आयु व स्वस्थ जीवन की कामना की।


यह भी पढ़ें :  बच्चों को स्कूल से लेने जा रहे युवक को मारे चाक़ू युवक हुआ गम्भीर रूप से घायल
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now