जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने संभाला कार्यभार, की कानून व्यवस्था पर चर्चा, मिडिया से हुए रूबरू

Support us By Sharing

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने संभाला कार्यभार, की कानून व्यवस्था पर चर्चा, मिडिया से हुए रूबरू

हार्डकोर अपराधियों पर होगी सख्त कार्रवाई, मीडिया का सहयोग आवश्यक : एसपी राजन दुष्यंत

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने कार्यभार संभालने के बाद पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा की वह जनता को साथ लेकर पुलिसिंग करेंगे। सीएलजी मे्बर, ग्राम रक्षक, पुलिस मित्र आदि को साथ लेकर काम करेंगे। राज्य सरकार व पुलिस मुख्यालय की प्राथमिकताओं पर कार्य करेंगे। असंगठित अपराधों को रोकने का पूरा प्रयास रहेगा। महिला अत्याचारों के मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। हिस्ट्रीशीटर व हार्डकोर अपराधियों की सूची बनाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। विशेष रूप से समाज के वंचित वर्ग के लोगों पर अत्याचार को रोकने का कार्य किया जाएगा। उन्हें न्याय दिलाने का पूरा प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा की समाज में 99.5 प्रतिशत लोग अच्छा चाहते है केवल 0.5 प्रतिशत ही समाज में गंदगी चाहते है और फैलाते है ऐसे लोगों को ब€शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा की अगर किसी अपराध में कोई पुलिसकर्मी शामिल है या उसकी कोई भूमिका है तो उसे सेवा से बर्खास्त करने की कार्रवाई की जाएगी। उनके द्वारा अब तक 9 पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त कराया जा चूका है। उनके द्वारा जिले का दौरा कर उनके द्वारा सभी क्षेत्रों का फीड बेक लिया जाएगा। उन्होंने वार्ता के दौरान पत्रकारों से भी अपील की है की वह समाज में नेगेटिविटी फैलाने से बचे। जो वास्तविकता है उसे ही जनता के समक्ष लाए। पुलिस के अच्छे कार्य जनता तक पहुंचे ऐसे प्रयास हो। उन्होंने कहा कि अपराधों पर रोकथाम के लिए मीडिया का सहयोग भी लिया जाएगा। गौरतलब है की एसपी 1999 में भीलवाड़ा में सीओ पद पर रह चूके है और उनकी सेवाएं राजस्थान में टॉप थी। उसके बाद वह 6 जिलों में बतौर एसपी रह चूके है।

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने संभाला कार्यभार

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने शनिवार सुबह कार्यभार संभाल लिया। आईपीएस राजन दुष्यंत ने एएसपी विमल सिंह से चार्ज लिया। इससे पूर्व चित्तौड़गढ़ से भीलवाड़ा पहुंचने पर पुलिस लाइन स्थित ऑफिसर्स क्लब में अधिकारियों ने उनकी अगवानी की पुलिसकर्मियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। कार्यभार संभालने के बाद पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने एएसपी, डीएसपी व एसएचओ के साथ कानून व्यवस्था पर चर्चा की। राजन दुष्यंत पूर्व में भीलवाड़ा में भी पुलिस उपाधीक्षक रहे। इस दौरान उनका कार्यकाल काफी अच्छा रहा। भीलवाड़ा में एसपी नियुक्त होने से पहले राजन दुष्यंत जोधपुर में डिसीपी, चित्तौड़गढ़, पाली, कोटा ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण में जिला पुलिस अधीक्षक रह चूके है।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *