सवाई माधोपुर, 22 अप्रैल। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सवाई माधोपुर के तत्वावधान मे जिला मुल्यांकन सेवा समिति की बैठक स्काउट वन आवासन मण्डल सवाई माधोपुर में आयोजित हुई।
बैठक में स्काउट गाइड के वार्षिक कार्यक्रमानुसार सत्र 2024-25 की उपलब्धियों की समीक्षा की गई एवं सत्र 2025-26 के लिये वार्षिक कार्यक्रमानुसार व लक्ष्य निर्धारण किया गया। जिला कार्यकारिणी सदस्यों ने अनुमोदन किया। कार्यक्रम में रामजीलाल बैरवा काउन्सलर ने गत जिला मूल्यांकन बैठक का कार्यवृत की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
बैठक में सी.ओ. गाइड दिव्या ने जिले का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं आगामी सत्र 2025-26 के लक्ष्यों की जानकारी दी। स्थानीयं संघ बौंली सचिव भूवनेश बाबू शर्मा, सवाई माधोपुर सचिव महेश सेजवाल, बामनवास सचिव रामसिह मीना, खण्डार रामजीलाल योगी ने अपने-अपने स्थानीय संघ की सत्र 2024-25 की उपलब्धियों की जानकारी प्रदान की।
मीना शर्मा गाइडर ने निष्क्रिय ग्रुपो को किस प्रकार सक्रिय किया जावें एवं इको क्लब की जानकारी दी। कार्यक्रम में रामजीलाल बैरवा को हिमालय वूडवैज करने पर स्कार्प लगाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पृथ्वी दिवस के अवसर पर स्काउट वन आवासन मण्डल पर परिण्डे लगाकर परिण्डा अभियान का शुभारम्भ किया।


2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।