जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न

Support us By Sharing

गंगापुर सिटी, पंकज शर्मा, 11 सितम्बर 2024 | जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट में जिला जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई|

बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने बारिश के मौसम को देखते हुए जिले में जलापूर्ति व्यवस्था, जेजेएम के तहत् स्वीकृत योजनाओं एवं कार्यादेशों, जल-सम्बन्धों व आवंटित लक्ष्यों की ब्लॉक वाईज प्रगति, शत – प्रतिशत एफ़.एच.टी.सी. वाले ग्रामों के “हर घर जल” प्रमाण पत्रों की प्रगति, पेयजल स्त्रोतों पर लम्बित विद्युत सम्बन्ध के निस्तारण, भूमि आवंटन के आभाव में लम्बित योजनाओं के कार्य, निर्माण कार्य के दौरान ग्राम पंचायत व पी.डब्ल्यू.डी. की रोड कटिंग व उसकी मरम्मत, पूर्ण हो चुकी योजनाओं के संचालन एवं संधारण, मुख्य परियोजनाओं की वर्तमान प्रगति रिपोर्ट, स्कूल, आगनबाडी केन्द्र, पंचायत भवन एवं स्वास्थ्य केन्द्रों आदि पर लंबित नल कनेक्शन आदि के संबंध में विस्तृत ब्यौरा प्राप्त किया|

जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में जेजेएम के तहत् कुल 476 ग्रामों में से 376 ग्रामों की पेयजल स्वीकृत योजनाएँ ओ.टी.एम.पी. (मुख्य परियोजना के अलावा प्रोजेक्ट) में स्वीकृत की गई है। शेष 100 ग्रामों को सी.एस.एन.पी.(चम्बल सवाई माधोपुर नादौती परियोजना) में प्रस्तावित किया गया है। जिसमें से ओ.टी.एम. पी. के अन्तर्गत स्वीकृत कुल 243 पेयजल योजना 361 गाँव के लिए स्वीकृत की गई है| वहीं 328 ग्राम के लिए अनुमोदित 220 योजनाओ के कार्यादेश जारी किये जा चुके हैं| शेष 33 ग्रामों के लिए 23 पेयजल योजनाओं में से 13 ग्रामो की 10 योजनाओं की बिड राशी निर्धारित कर ली गई है एवं 11 ग्राम की 08 योजना के वित्तीय बिड अनुमोदन हेतु प्रक्रियाधीन है, 02 ग्रामो की 02 योजनाओ मे निविदा प्रक्रियाधीन है|

उन्होंने बताया कि 112 ग्रामों में शत-प्रतिशत एफएचटीसी जारी किये जा चुके हैं, जिनमें से 48 ग्राम राज्य स्तर पर रिपोर्टेड श्रेणी में ऑनलाईन दर्शित जिनमें 13 ग्रामों को राज्य स्तर पर प्रमाणित् कर दिया गया है। शेष 64 ग्रामों के हर घर जल प्रमाण पत्र प्राप्त करने का कार्य प्रगतिरत है।

जनस्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता एवं जिला जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्य सचिव रामकेश मीना ने बताया कि गंगापुर सिटी के अन्तर्गत जलापूर्ति सेवाओं से संबंधित निर्माण कार्य के दौरान 226 ग्रामों में ग्राम पंचायत व पीडब्ल्यूडी की रोड कटिंग की गई है, जिनमें से 117 ग्रामों की रोड मरम्मत कर दी गई है। शेष ग्रामों में पाईपलाईन एवं अन्य कार्य पूर्ण होने के उपरान्त मरम्मत कार्य किया जाना प्रस्तावित है। जिला कलक्टर ने उक्त मरम्मत कार्य को पीडब्ल्यूडी के साथ समन्वय बिठाकर शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश अधीक्षण अभियन्ता को प्रदान किये|

अधीक्षण अभियंता ने अवगत कराया कि जिले में कुल 475 ग्रामों में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का गठन किया जा चुका है और 475 बैंक खाते खोलने के लक्ष्य के विरुद्ध 472 बैंक खाते खुलवाए जा चुके हैं। वहीँ बामनवास के 03 खाते बैंक मे खुलना अभी शेष है। बैंक खाते खुलवाने के उक्त कार्य को जिला कलक्टर ने अगले तीन दिवस में करवाने के निर्देश अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह को प्रदान किये| यदि 03 दिवस में उक्त खाते नहीं खुलते हैं तो कोताही बरतने वाले सम्बंधित कार्मिक के विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही के आदेश एसीईओ एवं डीडब्ल्यूएससी के सदस्य सचिव को दिए|

अधीक्षण अभियंता ने बताया कि वर्तमान में जिला गंगापुर सिटी में पेयजल आपूर्ति के लिए स्थापित उपकरणों हेतु 43 विद्युत कनेक्शन लम्बित है। जिन्हें जल्द से जल्द नियमानुसार जोड़ने हेतु जिला कलक्टर ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता बाबूलाल मीना को निर्देशित किया|

बैठक में जिला कलक्टर ने विद्यालयों, आँगनबाड़ी केन्द्रों, ग्राम पंचायतों, उप-स्वास्थ्य केन्द्रों, पशु चिकित्सा एवं पशु उप-चिकित्सा केन्द्रों के लम्बित पेयजल सम्बन्धों को जोड़ने एवं पेयजल आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश अधीक्षण अभियन्ता को प्रदान किये|

इस दौरान पीएचईडी कार्यालय टोडाभीम के अधिशासी अभियंता आरडी मीना, पीडब्ल्यूडी गंगापुर सिटी के अधिशासी अभियन्ता बदन सिंह गुर्जर, जिला शिक्षा अधिकारी देवीलाल मीना सहित जिला जल एवं स्वच्छता समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे|


Support us By Sharing
error: Content is protected !!