भाजपा के नमो वॉलियंटरो की जिला कार्यशाला संपन्न
वॉलियंटर बूथ पर जाकर करेंगे पार्टी को मजबूत
सवाई माधोपुर 29 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के मिशन 2023 की तैयारियो को लेकर विस्तारक योजना के अंतर्गत लगाए गए नमो वॉलियंटरो की जिला कार्यशाला जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित की अध्यक्षता मे आयोजित हुई।
जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि नमो वॉलियंटर कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप मे विस्तारक योजना के भरतपुर संभाग प्रभारी राजवीर सिंह राजावत उपस्थित रहे और विशिष्ट अतिथि के रूप मे निर्वतमान जिलाध्यक्ष डॉ भरतलाल मथुरिया, विस्तारक योजना के जिला पालक सुरेशचंद जैन, विस्तारक योजना के जिला प्रवासी पृथ्वीराज मीणा, जिला महामंत्री हरिओम गर्ग और चंपालाल मीणा उपस्थित रहे। नमो वॉलियंटर कार्यशाला का शुभारभ भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ, उसके बाद सामूहिक राष्ट्रगीत का गान किया गया।
नमो वॉलियंटर्स को सम्बोधित करते हुए विस्तारक योजना के संभाग प्रभारी राजवीर सिंह राजावत ने कहा कि पार्टी चुनावी मोड में है और हमारी पार्टी का मुख्य केन्द्र बूथ और शक्ति केंद्र का मैनेजमेंट है, उन्होंने कहा कि मिशन 2023 को लेकर सभी वॉलियंटर्स को शक्ति केंद्र और बूथ पर जाकर कार्य करना है प्रदेश द्वारा निर्धारित बिंदुओं पर कार्य करके संगठन को मजबूत करना है, राजवीर सिंह ने आगामी दिनों मे नमो वॉलियंटर्स द्वारा किए जाने वाले कार्य के बारे में भी विस्तार से बताया और पार्टी के प्रति समर्पण भाव से कार्य करने का आग्रह किया। नमो कार्यशाला को जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित ने भी सम्बोधित किया उन्होंने कार्यकर्ताओ को मोदी सरकार के द्वारा किए गए ऐतिहासिक निर्णय और विकास के कार्यों की जानकारी दी।
नमो वॉलियेंटर की जिला कार्यशाला के पश्चात प्रत्येक विधानसभा के नमो कार्यकर्ताओ की बैठक भी अलग अलग आयोजित हुई। जिसमे सवाई माधोपुर विधानसभा की बैठक जिला उपाध्यक्ष कमलसिंह मीणा, निर्वतमान जिलाध्यक्ष डॉ भरत मथुरिया ने, विस्तारक सौरभ वर्मा ने, खंडार विधानसभा की बैठक जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित, जिला महामंत्री हरिओम गर्ग, विस्तारक लाखन मीणा ने, गंगापुर विधानसभा की बैठक बूथ प्रबंधन की प्रदेश टीम में सह संयोंजक पूर्व जिला उपाध्यक्ष भवानी सिंह मीणा, जिला महामंत्री चंपालाल मीणा, विस्तारक नीरज मीणा ने, बामनवास विधानसभा की बैठक विस्तारक योजना के संभाग प्रभारी राजवीर सिंह, पूर्व जिला प्रमुख पृथ्वीराज मीणा, विस्तारक मोतीलाल मीणा ने ली।
विधानसभा की बैठक में समस्त नमो वॉलियंटर्स को कार्य विभाजन किया गया और उन्हें जिस केंद्र पर कार्य करना है वो निर्धारित किया गया। कार्यशाला का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। कार्यशाला मे मंच संचालन जिला मंत्री बलवीर सिंह राजावत ने किया। इस दौरान कार्यशाला मे पार्टी के जिला, मंडल, मोर्चा, शक्ति केंद्र एवं बूथ स्तर तक के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।