वृन्दावन में मनाया जाऐगा श्री धीर समीर बिहारी बिहारिणीजू का दिव्य पाटोत्सव


29 जनवरी से 5 फरवरी तक भागवत कथा व भक्ति ज्ञान यज्ञ;  निर्मोही अखाडे के अध्यक्ष मदनमोहन दास महाराज होंगे कथा वाचक

नदबई-कस्बा निवासी नाम वाले परिवार की ओर से बृज अंचल के वृन्दावन धाम स्थित श्री पंच रामानंदी अणि निर्मोही अखाडा पर 29 जनवरी से 5 फरवरी तक श्री धीर समीर बिहारी बिहारिणीजू का दिव्य पाटोत्सव मनाया जाऐगा। और भागवत कथा भक्ति ज्ञान यज्ञ,56 प्रकार के दिव्य पकवान दर्जन,मंगला
आरती,महाभिषेक,हवन,सन्त सेवा एवं भण्डारा आदि धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसकी तैयारी में आयोजक और सेवक जुटे हुए है। कार्यक्रम के आयोजक रामेश्वरदयाल शर्मा,प्रभूदयाल शर्मा एवं योगेश कुमार ने बताया कि वृन्दावन धाम की परिक्रमा मार्ग स्थित श्री पंच रामानन्दी अणि निर्मोही अखाडा पर 29 जनवरी से कलश यात्रा के साथ श्री धीर समीर बिहारी बिहारिणीजू का दिव्य पाटोत्सव मनाया जा रहा है। जो 29 जनवरी से 5 फरवरी तक मनाया जाऐगा। उन्होने बताया कि 29 जनवरी को दोपहर एक बजे कलश यात्रा निकाली जाऐगी और इसी दिन से 4 फरवरी तक भागवत कथा भक्ति ज्ञान यज्ञ का आयोजन होगा। भागवत कथा के वाचक श्री पंच रामानन्दी अणि निर्मोही अखाडा के अध्यक्ष व विश्व स्तरीय सन्त मदनमोहन दास जी महाराज होंगे। जो प्रतिदिन दोपहर 2ः00 बजे प्रभू की इच्छा तक भागवत कथा व भक्ति ज्ञान सुनाया करेंगे। उन्होने बताया कि 2 फरवरी को श्री धीर समीर युगल सरकार की सुबह 5ः00 बजे मंगला आरती, सुबह 6ः00 बजे महाअभिषेक और सायं 4ः00 बजे फूलबंगला झांकी व छप्पन भोग दर्शन होंगें तथा 4 फरवरी को भागवत कथा का समापन और 5 फरवरी को हवन,सन्त सेवा व भण्डारा होगा। उन्होने बताया कि श्री पंच रामानन्दी अणि निर्मोही अखाडा पर मनाए जा रहे श्री धीर समीर बिहारी बिहारिणीजू का दिव्य पाटोत्सव कार्यक्रम में नदबई,हलैना,भरतपुर,उदयपुर, आगरा,मथुरा,भुसावर,वृन्दावन सहित राजस्थान,उत्तरप्रदेश,हरियाणा,मध्यप्रदेश,गुजरात,दिल्ली आदि प्रान्तों के निर्मोही अखाडा के सन्त


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now