सूरौठ में संभाग स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता आज से, तैयारियों को दिया अंतिम रूप
सूरौठ। तहसील मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के खेल मैदान में 3 जनवरी से संभाग स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता शुरू होगी। प्रतियोगिता का सुबह 10 बजे विधिवत रूप से शुभारंभ किया जाएगा। उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवराज मीणा होंगे। सूरौठ स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में आयोजित प्रतियोगिता में भरतपुर संभाग की कई टीमों को आमंत्रित किया गया है। प्रतियोगिता आयोजन कमेटी के सदस्यों ने मंगलवार की शाम खेल मैदान पर प्रतियोगिता की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। मंगलवार को प्रतियोगिता आयोजन कमेटी से जुड़े विश्राम मीणा, भूपाल सिंह मीणा, गब्बर सिंह, गोविंद मीणा, विनीत मीना, राजेंद्र मीणा, राजेश मीणा, विनोद मीणा, रामकेश जाटव, योगेंद्र राजावत, हेमराज मीणा, प्रशांत शर्मा, शशि जांगिड़, देशराज मीणा, प्रदीप जांगिड़, राजीव मीणा, केदार मीणा, अजय मीणा, गजेंद्र मीणा, नरेश मीणा आदि ने खेल मैदान तैयार किया तथा प्रतियोगिता की तैयारियों को अंतिम रूप दिया।
सूरौठ में वार्ड पंच के चुनाव हेतु लिए नामांकन, पिंकी शर्मा का निर्विरोध वार्ड पंच बनना हुआ तय
सूरौठ। ग्राम पंचायत सूरौठ में वार्ड संख्या 10 में वार्ड पंच के चुनाव हेतु मंगलवार को निर्वाचन विभाग की ओर से नामांकन लिए गए। एक ही नामांकन आने की वजह से पिंकी शर्मा का निर्विरोध वार्ड पंच बनना तय हो गया। 3 जनवरी को निर्वाचन विभाग की ओर से पिंकी शर्मा को वार्ड पंच निर्वाचित किया जाएगा। रिटर्निंग ऑफिसर ओम प्रकाश यादव एवं बीएलओ अजीत सिंह ने बताया कि सूरौठ ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 10 की वार्ड पंच मथुरी देवी शर्मा के निधन के पश्चात रिक्त हुई वार्ड पंच की सीट पर उपचुनाव हेतु निर्वाचन विभाग की ओर से प्रक्रिया शुरू की गई। मंगलवार को वार्ड पंच के उपचुनाव के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में सुबह 10 बजे से 4:45 बजे तक निर्वाचन विभाग की टीम ने नामांकन पत्र जमा किए। रिटर्निंग ऑफिसर यादव ने बताया कि मंगलवार को केवल एक ही नामांकन पत्र कस्बा निवासी पिंकी शर्मा पत्नी राजेंद्र चतुर्वेदी का जमा कराया गया। एक ही नामांकन पत्र आने के कारण बुधवार को पिंकी शर्मा को निर्विरोध वार्ड पंच घोषित किया जाएगा तथा उन्हें निर्वाचन पत्र सौपा जाएगा।