मंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न

Support us By Sharing

मंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न

प्रयागराज।शनिवार को आयुक्त प्रयागराज मंडल की अध्यक्षता में मण्डलायुक्त कार्यालय स्थित गांधी सभागार में अटलआवासीय विद्यालय, ग्राम बेलहट, खैरागढ़, तहसील कोरांव, प्रयागराज से सम्बन्धित “मण्डल स्तरीय अनुश्रवण समिति“ की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मण्डलायुक्त द्वारा निम्न निर्देश दिये गये:-

01. बैठक में निर्देश दिये गये कि विद्यालय में बच्चों की सुविधाओं के दृष्टिगत हाई मास्क लाइट एवं बच्चों के छात्रावास में इमरजेन्सी लाइट की व्यवस्था करायी जाए।
02. मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज से सम्पर्क स्थापित कर डायटिशियन से बच्चों के गुणवत्तापूर्ण खान-पान के लिए चार्ट प्राप्त कर निर्धारित चार्ट के अनुसार बच्चों को आहार प्रदान किया जाए तथा प्रत्येक 15 दिन पर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए।
03. बच्चों के पेय जल की गुणवत्ता की प्रत्येक 15 दिन में जांच के लिए जल निगम को पत्र प्रेषित किया जाए।
04. प्रधानाचार्य, अटल आवासीय विद्यालय, बेलहट, कोरांव, प्रयागराज को निर्देशित किया गया कि जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रयागराज से सम्न्वय स्थापित करते हुये विद्यालय के सी0बी0एस0ई0 बोर्ड से सम्बद्धीकरण हेतु शीघ्रतिशीघ्र आवश्यक कार्यवाही कराते हुये सी0बी0एस0ई0 बोर्ड से सम्बद्धीकरण प्रमाण-पत्र प्राप्त कर लिया जाये। उक्त के अतिरिक्त बच्चों को अन्तर्जनपदीय वाद-विवाद एवं खेल-कूद प्रतियोगिता में सम्मिलित कराने हेतु आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया जाए तथा बच्चों के फिटनेस हेतु ओपेन जिम की व्यवस्था शीघ्रताशीघ्र करायी जाए।
05. अधिशासी अभियन्ता, विद्युत, मेजा, प्रयागराज को निर्देशित किया गया कि विद्यालय में विद्युत आपूर्ति का रोस्टर इस प्रकार बनाया जाए कि रात्रि में बच्चों को किसी प्रकार की असुविधा उत्पन्न न हो।
06. विद्यालय में संचालित मेस में कार्यरत कर्मचारियों को निर्धारित ड्रेस कोड का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।
07. विद्यालय में प्रवेशित सभी 80 बच्चों की सूची पर कार्योत्तर अनुमति प्रदान किया गया।
08. विद्यालय के संचालन के सम्बन्ध में क्रय किये गये सभी सामग्रियों पर कार्योत्तर अनुमति प्रदान किया गया।
बैठक में अपर आयुक्त (प्रशासन), प्रयागराज मण्डल, जिलाधिकारी, प्रयागराज, उप श्रम आयुक्त, प्रयागराज क्षेत्र, प्रयागराज, जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रयागराज, अधिशाशी अभियन्ता, लो0नि0वि0, निर्माण खण्ड-1, प्रयागराज, प्रधानाचार्य, एवं डाॅ0 संजय कुमार लाल, सहायक श्रम आयुक्त, प्रयागराज एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
अन्त में उप श्रम आयुक्त, प्रयागराज क्षेत्र, प्रयागराज द्वारा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक की कार्यवाही समाप्त की गयी।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *