प्रयागराज। मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल मंगलवार को नवचयनित लेखपालों के प्रशिक्षण के दृष्टिगत मण्डलीय राजस्व प्रशिक्षण संस्थान के उच्चीकरण, आधुनिकीकरण व नवीनतम सुविधाओं से केन्द्र को युक्त किए जाने हेतु प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण कर वहां पर उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मण्डलायुक्त ने प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षण कक्षों, प्रशिक्षार्थिंयों के रूकने हेतु हॉस्टल, मेस एरिया, फर्नीचर, शौचालय, पानी, विद्युत सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखा। मण्डलायुक्त ने प्रशिक्षण संस्थान को नवीनीकृत, उच्चीकृत करने हेतु वहां पर स्मार्ट/डिजिटल क्लास रूम, कम्प्यूटर लैब, लाइब्रेरी बनाये जाने के साथ-साथ प्रशिक्षण संस्थान में फर्नीचर की भी समुचित व्यवस्था किए जाने एवं शुद्ध पीने के पानी के लिए आर0ओ0 सिस्टम, हॉस्टल के कमरों की मरम्मत कराये जाने हेतु शासन स्तर से बजट की मांग किए जाने के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी को निर्देशित किया है। उन्होंने प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षकों व अन्य रिक्त स्टॉफों की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है। तत्पश्चात मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं के बारे में भी प्रधानाचार्य से जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी कुंवर पंकज, अपर नगर आयुक्त, पीडब्लूडी के अधिशाषी अभियंता पी0के राय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।