भयमुक्त चुनाव कराने के लिए संभागीय आयुक्त व आईजी ने किया फ्लैग मार्च
कामां। विधानसभा चुनावो में भयमुक्त व शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान करवाए जाने को लेकर जिला पुलिस व प्रशासन ने बुधवार को कामां कस्बे के मुख्य मार्गो से होकर संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा व पुलिस महानिरीक्षक रूपेंदर सिंह के नेतृत्व में पैदल पैदल फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांतिपूर्ण व भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की।
कामां सीओ देशराज कुलदीप ने बताया कि फ्लैग मार्च में सीआरपीएफ के सैकड़ो जवान व डीग जिले के पुलिस व प्रशासन के समस्त अधिकारी शामिल थे। कस्बें के मुख्य रास्तों से फ्लैग मार्च निकाला गया। इसके अलावा कामां क्षेत्र के गांवों में भी फ्लैग मार्च किया। जहां ग्रामीणों से विधानसभा चुनावों में भयमुक्त व शांतिपूर्ण करने की अपील की। इस मौके पर डीग जिला कलक्टर शरद मेहरा,डीग जिला एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय,कामां उपखंड अधिकारी विनोद मीणा,डीग एएसपी गुमनाराम, डीग डीएसपी आशीष कुमार प्रजापति,पहाड़ी डीएसपी गिर्राज मीणा सहित जिले अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।