विधानसभा आम चुनाव – 2023
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की करायें शत-प्रतिशत पालना- वर्मा
भरतपुर, 10 सितम्बर। संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने विधानसभा क्षेत्र नदबई के विभिन्न मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर विशेष अभियान के तहत बूथ पर बूथस्तरीय अधिकारियों द्वारा की जा रही कार्यवाही के बारे में जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान संभागीय आयुक्त श्री वर्मा ने विधानसभा क्षेत्र नदबई के मतदान केन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महुआ , बांसी, लुलहारा, हंतरा का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों एवं बीएलओ से कहा कि वे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समय समय पर दिये गये निर्देशों की शत-प्रतिशत पालना सुनिश्चित करें साथ ही आयोग द्वारा 40 प्रतिशत दिव्यांगों एवं 80 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के ऐसे मतदाताओं को जो मतदान केन्द्र पर जाने में असमर्थ हैं को घर पर ही मतदान की सुविधा उपलब्ध करायें जिसके लिये वे मतदाता सूचियों का पुनःरीक्षण कर एवं विशेष ग्राम सभा के आयोजन के दौरान मतदाता सूचियों के पठन कर मतदाताओं की वास्तविक जानकारी लेकर दस्तावेज एकत्रित करें जिसके आधार पर प्रपत्र – 6 , 7 एवं प्रपत्र – 8 भरकर संशोधन किये जायें। उन्होंने कहा कि विशेष ग्रामसभा के दौरान ग्रामवासियों को भारत चुनाव आयोग द्वारा दिये गये विशेष निर्देशों की जानकारी दें तथा घर घर मतदान हेतु विशेष मतदाताओं की पहचान कर सूची तैयार करें।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि ऐसे क्षेत्रों में जहॉ गत चुनावों में मतदान प्रतिशत कम रहा है वहॉ विशेष फोकस कर मतदान प्रतिशत बढाने हेतु मतदाताओं को प्रेरित करें। उन्होंने विशेष अभियान के दौरान प्रपत्र 6 , 7 एवं 8 के बारे में जानकारी लेकर समय पर निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर 1 अक्टूबर को 18 वर्ष की आयुवर्ग के होने वाले युवाओं को मतदाता सूची में नाम पंजीकृत कराने के संबंध में ऑनलाईन एप के बारे में जानकारी देकर प्रेरित करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं बीएलओ को ग्राम सभाओं को प्रभावी बनाकर आमजन में जागरूकता बढाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान निर्वाचन अधिकारी नदबई सुशीला मीणा भी साथ रही।