सम्भागीय आयुक्त ने किया मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण
सवाई माधोपुर, 6 नवंबर। विधानसभा आम चुनाव 2023 के संबंध में संभागीय आयुक्त भरतपुर सांवरमल वर्मा ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र खण्डार का दौरा कर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बोदल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय गंगानगर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अल्लापुर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बहरावण्ड़ा खुर्द, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोदल एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छाण के मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जांचा।
सम्भागीय आयुक्त ने कहा कि निरीक्षण का उद्देश्य आम मतदाता के लिए जागरूक एवं भयमुक्त माहौल तैयार करना है ताकि वे निडर होकर स्वतंत्र रूप से अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग कर सकें। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों पर विभिन्न मूलभूत व्यवस्थाओं की उपलब्धता की जांच कर होम वोटिंग के लिए चयन किए गए मतदाताओं की सूची, वेबकास्टिंग, विशेष योग्यजन मतदाताओं से शत् प्रतिशत मतदान कराने हेतु रैंप एवं व्हील चैयर आदि व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान संभागीय आयुक्त ने तहसीदार खंडार धर्मेन्द्र तसेरा को मतदान केन्द्रों पर सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के नाम एवं मोबाइल नंबर अंकित करवाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने महिला एवं पुरूष मतदाताओं की संख्या, मतदान दिवस की तिथि एवं मतदान करने का समय इत्यादि की जानकारी भी मतदान केन्द्रों के बोर्ड पर चस्पा करवाने के निर्देश दिए।
इस दौरान सूचना सहायक नवल किशोर मीणा, बूथ लेवल ऑफिसर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।