संभागीय आयुक्त ने किया विभिन्न कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण
सवाई माधोपुर, 13 जुलाई। संभागीय आयुक्त भरतपुर सांवरमल वर्मा ने गुरूवार को वजीरपुर एवं गंगापुर सिटी का दौरा कर राजकीय कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने माह के द्वितीय गुरूवार को आयोजित होने वाली उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में परिवादियों की सुनकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।
संभागीय आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों को सुधारने के निर्देश उपखण्ड अधिकारी जवाहर लाल जैन को मौके पर ही प्रदान किए गए। उन्होंने उपखण्ड गंगापुर सिटी में जनसुनवाई में आए परिवादियों को सुना एवं उनके परिवादों पर मौके पर ही सम्बन्धित विभाग को परिवाद का नियमानुसार निस्तारण करने के आदेश दिए। उन्होंने उपखण्ड गंगापुर सिटी के सभी विभागों को राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को धरातल पर क्रियान्विति के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी अपने दायित्व के प्रति लापरवाही नहीं बरते। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
संभागीय आयुक्त ने अतिरिक्त जिला कलक्टर गंगापुर सिटी नवरत्न कोली को उपखण्डों में राज्य सरकार की सभी फ्लैगशिप व जन कल्याणकारी योजनाओं को शत-प्रतिशत लागू करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने अतिरिक्त जिला कलक्टर गंगापुर सिटी को राजकीय कार्यालय का समय-समय पर निरीक्षण कर अव्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिए।
इस दौरान विशेषाधिकारी गंगापुर सिटी अंजली राजोरिया, विशेषाधिकारी पुलिस गंगापुर सिटी देवेन्द्र कुमार विश्नोई, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत सहरिया, तहसीलदार गंगापुर सिटी अजय मीना, विकास अधिकारी गंगापुर सिटी आमिर अली सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।