संचालकों को नोटिस जारी करने के निर्देश
सवाई माधोपुर, 28 जून। संभागीय आयुक्त भरतपुर सांवर मल वर्मा ने मंगलवार को सांय 7ः30 बजे से 8ः30 बजे तक नगर परिषद् क्षेत्र में संचालित विभिन्न इंदिरा रसोईयों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
संभागीय आयुक्त भरतपुर मंगलवार को सांय 7ः30 बजे राजकीय सामान्य चिकित्सालय स्थित इंदिरा रसोई का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान इंदिरा रसोई के मुख्यद्वार पर ताला लटका मिला। इस पर संभागीय आयुक्त ने नगर परिषद् आयुक्त होती लाल मीना को संचालक को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात संभागीय आयुक्त ने खण्डार बस स्टैण्ड, टीबी हॉस्पिटल एवं सुनारों का कटले में संचालित इंदिरा रसोई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इंदिरा रसोई में पर्याप्त साफ-सफाई, पेयजल एवं लाईटिंगकी व्यवस्था नहीं मिलने पर गहरी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने टीबी हॉस्पिटल परिसर में संचालित इंदिरा रसोई में भोजन कर रहे मोहन लाल, छीतर एवं निर्मल से बनाए गए भोजन की गुणवत्ता एवं व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस उन्होंने बताया कि उनसे 8 रूपए की बजाय 10 रूपए लिए गए तथा उन्हें रसीद भी उपलब्ध नहीं करवाई गई। इस पर संभागीय आयुक्त ने नगर परिषद् आयुक्त को संचालक को नोटिस देने के निर्देश दिए। सुनारों के कटले मे संचालित इंदिरा रसोई भू-तल पर नहीं होकर प्रथम तल पर नियमों के विपरीत संचालित होना पाया गया जिस पर संभागीय आयुक्त ने संचालक को नोटिस देने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार संभागीय आयुक्त ने बुधवार को सामान्य चिकित्सालय स्थित इंदिरा रसोई का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने इंदिरा रसोई में नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। इसके पश्चात उन्होंने नगर परिषद् एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बजरिया स्थित इंदिरा रसोईयों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द स्थित संचालित इंदिरा रसोई में भोजन करने वालों को भोजन के पैक पैकेट देने पर नाराजगी जाहिर करते हुए नगर परिषद् आयुक्त को संचालक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।