संभागीय आयुक्त ने दिया युवाओं को दिए टिप्स 


खेल खेलना हो,आईएस बनना और बीजनेस करना हो जीवन में सरलता होनी चाहीए:-संभागीय आयुक्त ने दिया युवाओं को दिए टिप्स

कुशलगढ, बांसवाड़ा, अरुण जोशी ब्यूरो चीफ: खेल खेलना हो,आईएस बनना हो,बीजनेस करना हो सबके लिए जीवन में सरलता होनी चाहीए । सरलता हमेशा काम आएगी । बडोदिया के खेल मैदान में दुधिया रोशनी में आयोजित जैन प्रिमीयर लिग क्रिकेट प्रतियोगिता सेशन 3 पुरूस्कार वितरण समारोह में बडी संख्या में उपस्थित युवाओं को विफलता से सफलता कैसे पाई जाए यह मोटीवेशन देते हुए संभागीय आयुक्त निरज के पवन ने यह विचार व्यक्त किए। इस दौरान बडी संख्या में महिलाएं,बडे बुजुर्ग भी अपने बच्चो के केरीयर बनाने के गुर को सुन अभिभूत हुए । उन्होंने कहा कि सर्दी की इस कडकडाती रात में 9 बजे महिलाओं का उपस्थित होना यह दर्शा रहा है कि अपने बच्चो का होसला कैसे बढाया जा सकता है। बडोदिया में आईएएस की तैयारी व अन्यं तैयारी कर रहे बच्चो से संभागीय आयुक्त ने कहा कि वक्त की कदर करो तो वक्त आपकी कदर करेगा,क्युकि वक्त यु निकलता है कि वक्त पता ही नही चलता है । तो वक्त को संभालना सिखो और उस समय अपना बेहतर से बेहतर करने की कोशिश करो । उन्होंने खिलाडीयों से कहा कि एक टीम जीतती है एक टीम नही जितती है । खेल में हार नही होती है । द्वितीय आने वाले भी उतना ही जीते है और प्रथम आने वाले थोडा सा ज्यादा जीते है । जिन्दगी हर पल आपको वही सिखाती है । एक विफलता एक असफलता आपके लिए नये मोके तैयार करती है आपको तो उस कुडी की खडखडाहट का इंतजार करना पडता । एक बार कैच छुट जाएगा हताश ना होना फीर सचेत रहना गेद आएगी फीर दोड के जाना फीर कैच पकड में आएगा यही सफलता का मंत्र है ।
सम्मान। इससे पूर्व संभागीय आयुक्त को जीवदया प्रेमी केसरीमल खोडणिया, जीतमल तलाटी, कांतिलाल खोडणिया, सुरेश चन्द्र जैन,कमलेश दोसी,चंद्रकांत खोडणिया,शांतिलाल दोसी,महिपाल खोडणिया,सुर्यकरण जैन,मुकेश तलाटी, धनपाल खोडणिया, निलेश तलाटी, संजय जैन,सुरेन्द्र दोसी,मुकेश खोडणिया, आदि ने स्वागत किया। साथ ही शील्ड वितरण के भामाशाह वरूण ट्रेडर्स के वरूण खोडणिया ने संभागीय आयुक्त को मोमेन्टो प्रदान सम्मान किया । संचालन आशिष भैया ने किया तथा आभार चंद्रकांत खोडणिया ने माना ।
ईमानदारी का सम्मान प्रति रात्रि दो हजार से अधिक खेल प्रेमियो की मोजुदगी में आयोजित इस क्रिकेट प्रतियोगिता उत्साह तब बढ गया जब खेल के दौरान एक खिलाडी की सोने की चैन मैदान में गिर गई और बहुत ढुंढने पर नही मिली परंतु यहां के चौकीदारो ने रात भर पुरे मैदान को छानमारा तथा सुबह खिलाडी को सोने की चैन प्रदान की तो खिलाडी ने सम्माननि‍धि के रूप में पुरूस्कार दिया तथा संभागीय आयुक्त ने भी चौकीदारो को ईमानदारी पर सम्मानीत किया। इस दौरान बेस्ट अंपायरिंग के लिए पवन जोशी व विजय, अशफाक तथा पुरी प्रतियोगिता के बेहतर मैनेजमेंट के लिए दीपेश जैन का भी सम्मान हुआ । इसी तरह से मोहन रावत लाईट डेकोरेशन में, धीरू पंचाल टेंट के लिए,कोमेंटर दीपक दास,स्‍काेरर पुष्‍पराज, भुपेश जैन व शैलेन्द्रु जैन ने बताया कि संभागीय आयुक्त निरज के पवन ने स्वयं मैदान में पिच पर आकर एक गेंद पर शानदार शॉट खेलकर मैच का समापन किया । प्रतियोगिता में दीपेश जैन, लवीश जैन, गौरव जैन, आशिष तलाटी ने विशेष सहयोग प्रदान किया । साथ ही अवधि टेडर्स बांसवाडा, सुरेश चंद्र जैन पुत्र नथमल जैन, बसंतलाल जैन पुत्र जीतमल जैन, ग्लोबल कॉलेज जीगर जैन, पाईनवुड स्कुल,समय मोटर्स, वर्धमान प्लाईवुड संजय जैन , अम्रतलाल जैन पुत्र सुखलाल जैन ,शाश्वत कलेक्शंन अमन जैन बडोदिया आदि भामाशाह ने प्रायोजक बनकर प्रतियोगिता में चार चांद लगा दिए ।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now