संभागीय आयुक्त ने विधानसभा क्षेत्र भरतपुर, वैर, बयाना के चुनाव अधिकारियों की ली बैठक

Support us By Sharing

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023
संभागीय आयुक्त ने विधानसभा क्षेत्र भरतपुर, वैर, बयाना के चुनाव अधिकारियों की ली बैठक
मतदाता सूचियों के लम्बित आवेदनों का शीघ्र करें निस्तारण
सीमावर्ती मतदान केन्द्रों की मतदाता सूचियों की करें सघन जॉच – संभागीय आयुक्त

भरतपुर, 23 सितम्बर। संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने विधानसभा क्षेत्र भरतपुर , वैर एवं बयाना में विधानसभा आमचुनाव 2023 के संबंध में मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची के शुद्वीकरण के लिये की जा रही प्रक्रियाओं एवं भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की अनुपालना के संबंध में जॉच कर ईआरओ, एईआरओ एवं बीएलओ की शनिवार को संबंधित उपखण्ड स्तरीय कार्यालय में बैठक लेकर समीक्षा की।
संभागीय आयुक्त श्री वर्मा ने संबंधित ईआरओ एवं एईआरओ को निर्देश दिये कि भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों की शत-प्रतिशत पालना सुनिश्चित की जाये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्राप्त आवेदनों का समय पर जॉच कर निस्तारण करें जिससे पात्र युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोडने ,संशोधन करने एवं नाम हटाने की कार्यवाही की जा सके। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रपत्र 7 के प्राप्त मृतक मतदाता के नाम सूची से हटाने संबंधी आवेदनों का निस्तारण करते समय संबंधित विभाग द्वारा जारी मृत्यु प्रमाण पत्र , ग्राम पंचायत जारी प्रमाण पत्र एवं मृतक मतदाता के किसी पडोसी द्वारा दिये गये बयान को आधार बनाकर ही नाम हटाये जायें। उन्होंने मतदाता सूची में दोहरे पंजीकरण के आवेदनों के निस्तारण के लिये संबंधित मतदाता को प्रपत्र-5 में नोटिस जारी कर व्यक्तिगत सुनवाई के पश्चात ही इच्छित स्थान पर मतदाता के रूप में नाम जोडा जाये। उन्होंने जिले के सीमावर्ती राज्यों से सटे मतदान केन्द्रों की मतदाता सूची पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिये जिससे मतदाताओं के नाम राज्य की मतदाता सूची के साथ ही अन्य राज्यों की मतदाता सूची में पंजीकृत न हो इसके लिये प्रयास करें। उन्होंने नवविवाहिता महिलाओं के नाम मतदाता सूची में इन्द्राज करने के लिये प्राप्त आवेदनों के साथ ही प्रपत्र-6बी भी भरवायें जिससे पूर्व में दर्ज स्थान पर मतदाता सूची के नाम को विलोपित कराया जा सके।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि मतदाता सूची में दिव्यांग वोटरों का चिन्हिकरण कर अंकन किया जाना सुनिश्चित करें साथ ही 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाता एवं 80 वर्ष एवं उससे अधिक आयुवर्ग के मतदाता जो चलने-फिरने एवं पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान करने में असमर्थ हैं उनकी सहूलियत को देखते हुए पहली बार होम वोटिंग का प्रावधान भी लागू किया गया है इसके लिये समस्त बूथ लेवल अधिकारी अपने क्षेत्र के ऐसे मतदाताओं का चिन्हिकरण कर शीघ्र सूची तैयार करें जिससे कि ऐसे मतदाताओं के लिए घर से पोस्टल वैलेट के जरिये मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
बैठक में उपजिला निर्वाचन अधिकारी रतन कुमार ,उपखण्ड अधिकारी भरतपुर सृष्टि जैन, तहसीलदार ताराचंद सैनी, उपखण्ड अधिकारी वैर ललित मीणा, विकास अधिकारी वैर जतिन सिंह, तहसीलदार वैर सुरेन्द्र आर्य, उपखण्ड अधिकारी बयाना अमीलाल यादव, तहसीलदार बयाना अमित शर्मा, नायब तहसीलदार बयाना ममता एवं राजेन्द्र सिंह सहित अन्य संबंधित बीएलओ मौजूद रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *