बौंली। सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर सभागार में किसाने की मांग मोरेल डैम की मुख्य नहरे खुलवाने की मांग को लेकर भरतपुर संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने एक समीक्षा बैठक आयोजित की। समीक्षा बैठक में सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर खुशाल यादव, पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, सिंचाई विभाग के एसी दिनेश अग्रवाल, एक्शीएन अरुण शर्मा, दौसा जिले के एक्सीएन मोहनलाल, सहायक अभियंता विनोद कुमार मीणा व कनिष्ठ अभियंता अंकित कुमार मीणा एवं मलारना चौड जल वितरण कमेटी के अध्यक्ष व सदस्य गण उपस्थित थे। बैठक के दौरान राजस्थान किसान सभा के सवाई माधोपुर जिला अध्यक्ष कांजी मीणा ने संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा को एक ज्ञापन सौंप कर अवगत कराया कि इस समय मोरेल डैम में करीब 9 फीट पानी है इसमें मात्र 5 फीट पानी रिजर्व रखा जावे एवं नहरे में पानी छोड़कर गेहूं की फसल की सिंचाई कराई जाए जिससे फसलों को बचाया जा सके अगर फैसले खराब होती है तो इसकी लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा। समीक्षा बैठक में सभी पक्षों की बात सुनने के बाद संभागीय आयुक्त संवारवाल वर्मा ने जिला कलेक्टर खुशाल यादव को कहा जहां पर किसानों की गेहूं की फसल पछैती है वहां की मिट्टी की रिपोर्ट ग्राम सेवकों द्वारा तैयार करवा कर सिंचाई विभाग के उच्च अधिकारियों को दी जावे जिससे राज्य सरकार उचित निर्णय लेकर नहरो में पानी छोड़ने की व्यवस्था कर सके।