संभागीय आयुक्त ने की गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई

Support us By Sharing

अधिकारी जनसुनवाई को गंभीरता से लेकर समस्याओं का मौके पर करें निराकरण-संभागीय आयुक्त

सवाई माधोपुर, 20 जून। प्रत्येक माह के तृतीय गुरूवार को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय जनसुनवाई सम्भागीय आयुक्त भरतपुर सांवर मल वर्मा की अध्यक्षता एवं जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की उपस्थिति में गुरूवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित हुई।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि जनसुनवाई का उद्देश्य स्थानीय लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर लाभान्वित करते हुये समस्याओं का स्थानीय स्तर पर निराकरण करना है। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिला अथवा ब्लॉक स्तर की समस्याओं को पंजीयन कर संबंधित विभागों के माध्यम से समयबद्ध निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जनसुनवाई में आये प्रत्येक नागरिक से रूबरू होकर उनके परिवादों को गंभीरता से सुना तथा संबंधित विभागों के माध्यम से मौके पर ही समाधान कराया।
जनसुनवाई के दौरान परिवादियों द्वारा जल जीवन मिशन के तहत पेयजल उपलब्ध करवाने, जल जीवन मिशन के तहत लगे कार्मिकों को वेतन दिलवाने, मिर्जा मौहल्ला, कुम्हार मौहल्ला, मधुवन कॉलोनी खेरदा आदि में पेयजल की समस्या का सामधान करवाने, विधवा पेंशन दिलवाने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिलवाने, एनएफएसए मे नाम जुडवाने, ग्रामीण क्षेत्र मे हो रहे अतिक्रमण को हटवाने, हस्तगंज में तूफान के कारण दो माह पूर्व क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर को बदलवाने, ग्रामीण क्षेत्र मे सडक निर्माण करवाने, पीएम आवास योजना मे नाम जुडवाकर आवास दिलवाने, कृषि विद्युत कनेक्शन दिलवाने, नामान्तरण खुलवाने, पंचायतीराज के तहत पट्टा दिलवाने, सीमाज्ञान करवाने, बंद पडे रास्तों को शुरू करवाने, आधार कार्ड में संशोधन करवाने से सहित ग्रामीणों एवं परिवादियों के कुल 107 प्रकरण प्राप्त हुए। इस पर संभागीय आयुक्त ने प्रत्येक प्रकरण की व्यक्तिगत सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्रता से नियमानुसार कार्यवाही करने एवं आमजन को लाभान्वित करवाने के निर्देश दिए।
इस दौरान सम्भागीय आयुक्त ने न्यायालय संभागीय आयुक्त भरतपुर के निर्णय की पालना नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए हनुमान प्रसाद शर्मा की भूमि से अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही करने के निर्देश तहसीलदार सवाई माधोपुर मुकेश अग्रवाल को दिए। उन्होंने पंचमुखी नगर आलनपुर में सार्वजनिक पार्क भूमि पर अतिक्रमण संबंधी प्रकरण पर उच्च न्यायाल के आदेश की पालना सुनिश्चित करवाने हेतु एसडीएम अनिल कुमार चौधरी एवं नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह को निर्देश प्रदान किए। साथ ही नगर परिषद क्षेत्र में फर्जी पट्टों की शिकायत की जांच करवाकर फर्जी पट्टों पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश नगर परिषद आयुक्त को दिए।
जनसुनवाई मे जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने सभी प्राप्त प्रकरणों को दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही करने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। जनसुनवाई में मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, यूआईटी सचिव बृजेन्द्र मीना, अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग ए.के. बुजैठिया, अधिशाषी अभियंता हरज्ञान मीना सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं वीसी के माध्यम से सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Support us By Sharing