Advertisement

संभागीय आयुक्त ने पहरसर में की जनसुनवाई, अधिकारियों को दिए समस्या समाधान के दिशा-निर्देश

संभागीय आयुक्त ने पहरसर में की जनसुनवाई, अधिकारियों को दिए समस्या समाधान के दिशा-निर्देश

पीएचसी के निर्माणाधीन भवन का किया आकस्मिक निरीक्षण, जिला कलक्टर भी जनसुनवाई में रहे मौजूद

नदबई, क्षेत्र की ग्राम पंचायत पहरसर के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर गुरुवार को संभागीय आयुक्त रश्मि गुप्ता ने जनसुनवाई दौरान ग्रामीणों की समस्या सुनते हुए अधिकारियों को समस्या चिन्हिृत कर प्राथमिकता से मूलभूत समस्याओं का समाधान करने व लापरवाही बरतने पर विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने करने को कहा।
जनसुनवाई में ग्रामीणों ने बिजली-पानी, सरकारी व निजी खातेदारी जमीन पर अतिक्रमण, प्रदेश जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वन नही होने सहित अन्य समस्याओं के बारे में बताया। जिस पर संभागीय आयुक्त ने ग्रामीणों की मूलभूत समस्याओं का समाधान करने को कहा। वही, जिला कलक्टर डॉं अमित यादव ने प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने व ग्रामीण क्षेत्र में चिन्हिृत व्यक्तियों को लाभान्वित कर योजनाओं का सफल क्रियान्वन के निर्देश दिए। इस दौरान संभागीय आयुक्त व जिला कलक्टर ने निर्माणाधीन पीएचसी भवन का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान संभागीय आयुक्त व जिला कलक्टर ने पीएचसी भवन के निर्माण कार्य को लेकर चर्चा करते हुए गुणवत्ता रखने व समयावधि में निर्माण कार्य पूर्ण करने को कहा। इस दौरान एसडीएम गंगाधर मीणा, तहसीलदार कैलाश गौतम, नायब तहसीलदार दीपा यादव, विकास अधिकारी झूथाराम जाट, बीसीएमओ डॉँ राहुल कौशिक सहित ब्लॉकस्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।