प्रयागराज।जिला प्रशासन द्वारा लोकसभा समान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता 10 कि०मी० क्रास कन्ट्री रेस पुरूष एवं महिला प्रातः 6 बजे अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स काम्पलेक्स, म्योहाल से विजय विश्वास पंत-मण्डलायुक्त द्वारा सभी खिलाडियों एवं अधिकारियों को शपथ दिलाकर एवं हरी झण्डी दिखाकर दौड़ का उद्घाटन किया गया तथा सभी खिलाडियों को 25 मई को अपने स्वयं के मत तथा अपने परिवार एवं गांव से शत प्रतिशत वोट डालने के लिए कहा गया।उक्त प्रतियोगिता महाराणा प्रताप चौराहा (म्योहाल), धोबी घाट चौराहा, एकलव्य चौराहे से बाये ओर प्रधान डाक घर से होते हुए पत्थर गिरजा घर चौराहा से सुभाष चौराहा, सिविल लाइन हनुमान मन्दिर चौराहा, मेडिकल चौराहा, सी.एम.पी डिग्री कालेज चौराहे से बाए जार्ज टाउन थाना होते हुए बालसन चौराहा से बाए इण्डियन प्रेस चौराहा से होते हुए चन्द्रशेखर आजाद पार्क के गेट नं0 03 पर समाप्त हुई। इस प्रतियोगिता में 256 पुरूष एवं 102 महिला कुल 358 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें बालक वर्ग में प्रथम-शैलेश कुशवाहा, द्वितीय- प्रदुम निषाद, तृतीय-दूधनाथ यादव, चौथा -करन निषाद, पांचवा-दिनेश यादव, छठा-मो० फरह एवं महिला वर्ग में प्रथम पूजा पटेल, द्वितीय-पुष्पा यादव, तृतीय-श्रेया सिंह, चौथा- मिला देवी, पांचवा-मानसी निषाद, छठा-रानी ने प्राप्त किया।सभी खिलाडियों का पुरस्कार वितरण मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया गया।