संभागीय आयुक्त ने रायला में पल्स पोलियो अभियान का किया निरीक्षण
रायला। पल्स पोलियो अभियान के तहत 0 से 5 साल के बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाने का अभियान चल रहा है। पल्स पोलियो अभियान की जांच करने संभागीय आयुक्त सी आर मीणा आज रायला के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर निरीक्षण किया। पल्स पोलियो अभियान के तहत कितने बच्चों का नामांकन हुआ था इसकी जानकारी ली तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थित वार्ड लेबोरेटरी लेबर रूम दवा वितरण कक्ष का निरीक्षण किया।
मीणा ने नवजात बच्चों को अपने हाथों से पोलियो की दवा पिलाई।
लैब में कितनी जल्दी जांच होती है इसका भी ब्लड सैंपल देकर जांच करवाई वहां लैब असिस्टेंट ने मात्र 1 मिनट में जांच रिपोर्ट निकाल कर दे दी।
हॉस्पिटल के कर्मचारियों की कार्यप्रणाली संतोष व्यक्त किया।
तथा उन्होंने महसूस किया कि रायला में सीएचसी होना चाहिए। इस बारे में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए बताया कि हम राज्य सरकार को इस संबंध में अवगत करा कर क्रमोन्नति के प्रयास करेंगे।
आयुक्त मीणा ने बताया कि मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया गया है।
रायला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मुस्ताक खान, अतिरिक्त कलेक्टर डा. राजेश गोयल, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक चावला,आर सी एच ओ डॉक्टर संजीव शर्मा, रायला चिकित्सा अधिकारी डॉ साकेत जैन, ब्लॉक प्रोग्रामिंग ऑफिसर विनय पाराशर, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी हेमंत छिपा एवं चिकित्सालय के कर्मचारी एवं स्टाफ उपस्थित था।
मूलचन्द पेसवानी