संभागीय आयुक्त ने किया मलारना डूंगर में पेयजल, विद्युत, गौशाला व पौधशालाओं का निरीक्षण
पेयजल आपूर्ति की समस्याओं के निस्तारण के दिए निर्देश
सवाई माधोपुर, 2 जून। भरतपुर संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने सवाईमाधोपुर दौरे के दौरान रविवार को मलारना डूंगर में पेयजल आपूर्ति, विद्युत आपूर्ति, , नर्सरियों एवं गौशालाओं का निरीक्षण किया।
संभागीय आयुक्त ने मलारना डूंगर वनपाल नाका स्थित मनरेगा के तहत तैयार की गई नर्सरी व जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नर्सरी का अवलोकन करते हुए मलारना डूंगर उपखंड में खुले मैदानों एवं चारागाह भूमि पर अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करवाने के निर्देश उपखंड अधिकारी बद्री नारायण विश्नोई को दिए। उन्होंने नर्सरी में छायादार पौधे लगाने एवं अधिक से अधिक लोगों को पौधों का वितरण कर संबंधित क्षेत्र में पौधारोपण करवाने के निर्देश संबंधित विकास अधिकारी को दिए। उन्होंने श्रमिकों से कार्य एवं भुगतान सहित मनरेगा स्थल पर छाया, पानी एवं दवाईयों की उपलब्धता की जानकारी ली।
इस दौरान मलारना डूंगर के ग्रामीणों द्वारा पेयजल की समस्या बताने पर संभागीय आयुक्त ने जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता को जल जीवन मिशन के अन्तर्गत शीघ्र नल कनेक्शन करवाने के निर्देश दिए।
घर घर नल कनेक्शन:- सम्भागीय आयुक्त ने ग्राम भाडोती में जल जीवन मिशन योजना के तहत स्थापित घर-घर नल कनेक्शन का भौतिक सत्यापन कर ग्रामीणों से जलापूर्ति आपूर्ति के संबंध में फीडबैक लिया।
इस दौरान ग्रामीणों द्वारा सम्भागीय आयुक्त से पेयजल आपूर्ति का समय बढ़ाने का आग्रह किया गया इस पर सम्भागीय आयुक्त ने सहायक अभियंता को जलापूर्ति का समय बढाने के निर्देश दिए।
गोपीनाथ गोशाला:- संभागीय आयुक्त ने मलारना डूंगर उपखण्ड मुख्यालय पर गोपीनाथ गोशाला में चारा, पानी, छाया, चिकित्सा सुविधाओं का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जांचा। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर गोशाला के लिए भूमि आवंटन तथा गोशाला प्रबंधक को ओडिट रिपोर्ट तैयार कर उपखण्ड अधिकारी को सुपूर्द करने के निर्देश दिए।
नर्सरी का निरीक्षण:- संभागीय आयुक्त ने मलारना डूंगर में वन विभाग की नर्सरी का निरीक्षण कर विभाग की गाईड लाईन के अनुसार सघन पौधरोपण करवाने तथा मनरेगा के तहत प्रति श्रमिक से निर्धारित मापदंडो के अनुसार पौधें तैयार करवाने के निर्देश दिए।
जल जीवन मिशन:- उपखण्ड मुख्यालय स्थित जल जीवन मिशन के तहत निर्मित नलकूपो का भौतिक सत्यापन किया। इस संबंध में उक्त नलकूपों में विद्युत कनेक्शन कर बकाया घर-घर नल कनेक्शनों को क्रियाशील करने तथा ग्रामीणों को 3 दिवस में हर हाल में जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश सहायक अभियंता जलदाय विभाग को दिए।
उन्होंने उपखण्ड अधिकारी को उक्त कार्यों का स्वयं भौतिक सत्यापन कर 3 दिन में पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।