संभागीय आयुक्त ने किया गौशालाओं व मनरेगा कार्यों का अवलोकन‌


बौंली, बामनवास। भरतपुर संभाग के संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने अपने सवाई माधोपुर जिले के दौरे के दौरान गौशालाओं आलनपुर नर्सरी एवं मनरेगा कार्यों का मौके पर जाकर अवलोकन किया। संभागीय आयुक्त ने वन विभाग द्वारा पौधे तैयार कर रही आलनपुर नर्सरी का निरीक्षण किया एवं सवाई माधोपुर जिले में पौधारोपण तैयारी का जायजा लिया इसके बाद संभागीय आयुक्त नंदबाबा गौशाला खेरदा, श्री राधा गोविंद गौशाला कुस्तला सहित अन्य गौशालाओं का निरीक्षण कर गोवंश के लिए हरे चारे पानी व कूलर पंखे की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए एवं गोवंशों को अपने हाथों से हरा चारा व फल खिलाएं इसके बाद मनरेगा कार्य कर रही महिला मजदूरों से वहां के कार्य व छाया, पानी,व दवा के बारे में जानकारी लेकर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। भरतपुर संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा के सवाई माधोपुर दौरे के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीणा, तहसीलदार मुकेश अग्रवाल सहित पशुपालन व अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now