सम्भागीय आयुक्त ने जिला कारागृह का किया निरक्षण


भीलवाडा, 27 मार्च।सम्भागीय आयुक्त महेशचन्द्र शर्मा ने जिला कारागृह का निरीक्षण किया तथा उन्होंने सम्पूर्ण जेल का निरीक्षण कर निरुद्ध विचाराधीन बंदियो से उन्हे दी जा रही सुविधाओ (भोजन, एस.टी.डी पुस्तकालय, कैन्टीन व चिकित्सीय) की जानकारी ली।

निरक्षण के दौरान किसी भी बंदी ने किसी प्रकार की शिकायत व समस्या न होना बताया। संभागीय आयुक्त ने बंदीयान लंगर का अवलोकन कर भोजन की गुणवत्ता को भी जांचा। इस दौरान जेल अधीक्षक भैरूसिह राठौड के साथ कारापालगण एवं चिकित्सकगण उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  गांधी दर्शन प्रशिक्षणार्थी राजस्थान की सबसे बड़ी पूंजी: मुख्यमंत्री
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now