संभागीय आयुक्त में बयाना विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

बयान 17- लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार शाम को संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने बयाना विधानसभा क्षेत्र के करीब एक दर्जन मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संभागीय आयुक्त ने बूथों पर मतदाताओं और पोलिंग पार्टी के लिए मूलभूत सुविधाओं को लेकर जानकारी ली। सहायक निर्वाचन अधिकारी एसडीएम राजीव शर्मा ने बताया कि संभागीय आयुक्त ने बयाना पंचायत समिति, भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भगोरी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कनावर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिडयारी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सालाबाद और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीरमपुरा के बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित बीएलओ को अपने-अपने बूथों पर शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने, घर-घर जाकर मतदाता पर्चियां बांटने को कहा। इसके साथ ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को पीने के पानी, गर्मी के मौसम को देखते हुए छाया के प्रबंध कराने को कहा। इसके साथ ही प्रत्येक मतदान केंद्र पर आरओ, एआरओ, पुलिस अधिकारी और बीएलओ के नाम और नंबर लिखवाने, प्रत्येक मतदान केंद्र पर उसके कुल मतदाताओं की संख्या, महिला-पुरुष मतदाताओं की संख्या बूथ पर अनिवार्य रूप से लिखवाने को कहा। इस दौरान उनके साथ एसडीएम राजीव शर्मा, तहसीलदार विनोद मीना, राजस्व निरीक्षक आशीष सारस्वत, कमल सौंखिया, लक्ष्मण गुप्ता, चुनाव शाखा प्रभारी भरत खटाना आदि मौजूद रहे।

Support us By Sharing
error: Content is protected !!