मंडलायुक्त ने जल निगम द्वारा कराए जा रहे कार्यों का किया निरीक्षण


प्रयागराज।महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत जल निगम द्वारा कराए जा रहे विभिन्न कार्यों में से दो कार्यों का निरीक्षण शुक्रवार को मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। सर्वप्रथम उन्होंने जल निगम के सीवरेज डिस्ट्रिक्ट-ई के अंतर्गत मुंडेरा, विष्णुपुरी, ट्रांसपोर्ट नगर आदि क्षेत्रों में सीवर लाइन बिछाने के कार्यां का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वहां जीएसबी बिछाने का कार्य अधोमानक पाया गया तथा अपेक्षित मात्रा में मैनपावर डिप्लॉयमेंट भी नहीं किया गया था जिससे कार्यों की प्रगति धीमी पाई गयी। नेहरू पार्क ड्रेन और यादवपुर ड्रेन के अवरोधन एवं डायवर्जन संबंधित कार्यों का भी निरीक्षण किया गया जिसके दौरान दोनों ड्रेन में अवरोध नालों की दीवार का संरेखण सही नहीं पाया गया। कार्यों की प्रगति भी धीमी पाई गई तथा गुणवत्ता में भी कमी थी। थर्ड पार्टी एजेंसी द्वारा दिए गए फीडबैक का कम्प्लायंस भी समयबद्ध तरीके से नहीं किया गया था। मंडलायुक्त ने इसपर खासी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई तथा शीघ्र ही गुणवत्ता में सुधार करते हुए अपेक्षित लेबर डिप्लॉय करने तथा हुए सभी कार्यों को 31 अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कराने के निर्देश दिये।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now