विधानसभा आम चुनाव 2023
मतदान केन्द्रों एवं आयोजित ग्राम व वार्ड सभाओं का किया निरीक्षण
डीग, 9 सितंबर। सम्भागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने आगामी विधानसभा आम चुनाव-2023 के तहत स्वीप अभियान के अन्तर्गत मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने, मतदान केन्द्रों पर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए ग्राम व वार्ड सभाओं का दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने रा उ मा वि, महारासर, भरतपुर, डीग-कुम्हेर विधानसभा क्षेत्र में बांके बिहारी कन्हैयालाल महिला कॉलेज, ग्राम पंचायत बौरई, बेलारा कला व अऊ, नगर ग्राम पंचायत परमदरा और दिदवाली, कामां के ग्राम पंचायत छिछरवाडी और कनवारा की मतदान केंद्रों का दौरा किया और मतदाता को मतदान की महत्वता समझाते हुए लोकतंत्र के उत्सव चुनाव में सहभागिता निभाने को कहा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए व मतदान केंद्र पर आयोजित ग्राम/वार्ड सभा का दौरा कर मतदाताओं से संवाद किया।
सम्भागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने बताया कि 10 सितम्बर को मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जायेगा जिसके तहत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुडवाने, हटवाने एवं संशोधन के कार्य किये जायेंगे। उन्होंने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटवाने एवं संशोधन करवाने के लिए क्रमश आवश्यक फॉर्म नम्बर 6, 7 एवं 8 की जानकारी देते हुए बताया कि पात्र मतदान केन्द्रों पर जाकर बीएलओ की सहायता से भी मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने आमजन को मतदान में सहभागिता निभाने हेतु प्रेरित किया एवं मतदान की महत्वता को समझाया। इस अवसर पर उन्होंने आमजन की समस्याओं को सुना व सम्बंधित अधिकारियों को निवारण के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये। उन्होंने बताया कि 19 सितम्बर तक बीएलओ दावे व आपत्तियां प्राप्त करेंगे अतः मतदान केन्द्रों पर जाकर एबसेंटी, शिफ्टेड, डेथ के संबंध में अपडेट करवा सकते हैं।
सम्भागीय आयुक्त ने पात्रों को 1 अक्टूबर 2023 तक 18 वर्ष होने पर मतदाता सूची में बीएलओ या ऑनलाइन वोटर हेल्प लाइन एप की मदद से नाम जुडवाकर लोकतंत्र में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करने को प्रेरित किया। सम्भागीय आयुक्त ने कहा कि मतदान करना आपका अधिकार व जिम्मेदारी दोनों हैं इसके लिए अन्य लोगों को भी जागरूक करें जिससे कि लोकतंत्र की गरिमा कायम रहे। उन्होंने सम्बंधित बीएलओ को निर्देश दिये कि ऐसे विद्यार्थी जिनका जन्म 1 अक्टूबर 2005 से पहले हुआ है उनका वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम लोकतंत्र के उत्सव चुनाव में भाग लें।
सम्भागीय आयुक्त ने स्वीप के बारे में मतदाताओं को बताते हुए स्वीप के उद्देश्यों जिनमें वोटर टर्न आउट को बढ़ाना, मतदान के दौरान लोकतंत्र की गरिमा को बनाये रखना, जैण्डर गैप को कम करना, कोई भी मतदाता मतदान करने से न छूटे यह सुनिश्चित करना, प्रत्येक मतदाता के लिए पंजीयन एवं सुविधाजनक बनाना, दिव्यांगों एवं बुजुर्गों के लिए सुविधा उपलब्ध करवाना, पोलिंग बूथवाईज मैपिंग कराना, प्रत्येक मतदान केन्द्र पर ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रभावी प्रदर्शन करने सहित स्वतंत्र, भयमुक्त, निष्पक्ष, प्रलोभन मुक्त नैतिक मतदान सुनिश्चित करने आदि के बारे में बताया।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी डीग डॉ रवि कुमार गोयल, उपखंड अधिकारी कुम्हेर देवेंद्र परमार, उपखंड अधिकारी कांमा दिनेश सहित अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे जिन्होंने आमजन को मतदाता बनकर मतदान करने हेतु प्रेरित किया।