आमजन को बेहतर सेवाएं एवं समस्या निराकरण के लिए अधिकारी प्रो-एक्टिव होकर कार्य करें: सम्भागीय आयुक्त

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर, 20 जून। सम्भागीय आयुक्त भरतपुर सांवर मल वर्मा ने गुरूवार को जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की उपस्थिति में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित कर विभागीय योजनाओं की समीक्षा की।
सम्भागीय आयुक्त ने कहा कि अधिकारी गांवों में भ्रमण कर विकास कार्यों का निरीक्षण करें एवं पेयजल, विद्युत एवं चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता का आकलंन कर समस्याओं का शीघ्रता से निराकरण करायें। उन्होंने राज्य सरकार की मंशानुसार सभी विभागों को ई-फाइल सिस्टम अपनाने हुए आम नागरिकों की समस्याओं का प्रो-एक्टिव होकर निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक पंकज मीना को जिन विभागों द्वारा अब तक ई-फाईल कार्य प्रणाली शुरू नहीं की गई उनसे सम्पर्क कर आगामी 3 दिवस में ई-फाईल कार्य प्रणाली शुरू करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रां में आमजन को निर्बाध रूप से पेयजल एवं विद्युत सप्लाई बनी रहे यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि पेयजल, विद्युत एवं चिकित्सा संबंधी नियंत्रण कक्षों में प्राप्त होने वाली शिकायतों का समय पर निराकरण किया जाये तथा सभी अधिकारी आमजन का फोन उठाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष में पानी के लीकेज संबंधी समस्याओं, हैण्डपम्पों को सही करवाने, टैंकरों से पेयजल आपूर्ति करने संबंधी परिवादों के संतुष्टिपूर्ण निस्तारण नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशाषी अभियंता हरज्ञान मीना को पर्याप्त मात्रा में गुणवत्तापूर्ण पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने जिला कलक्टर द्वारा पेयजल आपूर्ति की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत नल कूपों के लिए खोदी गई पंचायत, सार्वजनिक निर्माण विभाग की सड़कों के मरम्मत कार्याे की गुणवत्ता की जांच कराने के निर्देश दिए।
सम्भागीय आयुक्त ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना से हीटवेव एवं मौसमी बिमारियों की रोकथाम के लिए किए गए प्रबन्धों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सीएमएचओ निर्देश दिए कि अस्पताल में भर्ती मरीजों से संवाद कर चिकित्सा सेवाओं एवं मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करें। उन्होंने सभी अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी परिसर और शौचालय की साफ-सफाई के बेहतर इंतजाम करने, मरीजों और उनके परिजनों हेतु पर्याप्त शुद्ध शीतल जल उपलब्ध करवाने, आवश्यक दवाओं का पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने पशुपालन विभाग को सभी गौशालाओं में चारा-पानी की उपलब्धता करने, पशु-पक्षियों के लिए भामाशाहों के माध्यम से दानापानी की व्यवस्था विभिन्न स्थानों पर करने के निर्देश दिए।
पौधारोपण को बनायें जन अभियान:- उन्होंने आगामी बरसात के समय जलस्त्रोतों, चारागाह, सिवायचक एवं राजकीय कार्यालयों में अधिक से अधिक पौधारोपण कर आगामी 3 वर्ष तक देखभाल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पौधारोपण को जिले में जन-जन का अभियान बनायें, एक व्यक्ति एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल का संकल्प ले। उन्होंने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत चल रहे कार्यो को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने एवं जलस्त्रोतों के जीर्णांद्धार की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर सभी जिला स्तरीय अधिकारी अपने एसएसओ आईडी से लॉगिन कर प्रकरणों की जांच करें।
जिला कलक्टर ने जिले में पेयजल, विद्युत आपूर्ति के सम्बंध में किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सम्पर्क पोर्टल एवं जनसुनवाई के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण किया जाए।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी हरिसिंह, अधीक्षण अभियंता जेवीवीएनएल ए.के. बुजैठिया, नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह मीना, उप निदेशक आईसीडीएस प्रियंका शर्मा, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक सुग्रीव मीना सहित अन्य अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।


Support us By Sharing