मंडलायुक्त ने संबंधित को फटकार लगाते हुए भू अर्जन के कार्य में और तेजी लाने के दिए निर्देश


मंडलायुक्त ने संबंधित को फटकार लगाते हुए भू अर्जन के कार्य में और तेजी लाने के दिए निर्देश

प्रयागराज। महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत क्रियान्वित की जा रही विभिन्न परियोजनाओं में आ रही भू अर्जन संबंधी समस्याओं के निस्तारण हेतु मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता एवं मेला अधिकारी विजय किरन आनंद की उपस्थिति में सभी संबंधित विभागों की बैठक आयुक्त कार्यालय स्थित त्रिवेणी सभागार में संपन्न हुई। बैठक में उत्तर प्रदेश राज्यसेतु निगम, लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, बाढ़ कार्य खंड तथा पर्यटन विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही परियोजनाओं की भू अर्जन संबंधी समस्याओं पर बिंदुवार चर्चा की गई तथा उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मण्डलायुक्त ने कार्यदाई संस्थाओं एवं संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए भू अर्जन के कार्य में और तेजी लाने तथा सभी प्रकरणों का निस्तारण मौके पर जाकर एवं समयबद्धता के साथ करने के निर्देश दिए हैं। इनर रिंग रोड से संबंधित प्रकरणों का निस्तारण भी शीघ्र कर उन्हें अवगत कराने को कहा है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now