संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक


अधिकारी सार्वजनिक आवश्यक सेवाओं की सुचारू रूप से करे आपूर्ति – डीसी

डीग, 8 मई। संभागीय आयुक्त भरतपुर सांवरमल वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को पंचायत समिति सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में संभागीय आयुक्त ने लोकसभा चुनाव 2024 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, व्यवस्थित एवं भयमुक्त करवाने के लिए जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज और उनकी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

तीन महीने तक की मौसमी बीमारियों की दवाइ की उपलब्धता सुनिश्चित करें

इस दौरान आयुक्त ने विभागों के लंबित प्रकरण, आमजन की समस्याएं, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, मौसमी बीमारी, आंगनवाड़ी में दी जा रही सुविधाएं, अवैध खनन, वाहन की ओवरलोडिंग, हीट वेव एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य के संबंध में उपस्थित अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की। श्री वर्मा ने समस्त अधिकारियों से मुख्य सचिव द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने की बात कही एवं टीम भावना को प्राथमिकता देते हुए समयबद्ध रूप से कार्यों को संपादित करने को कहा। उन्होंने विशेष रूप से उन विभागों को प्रकरण निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया जहा अधिक प्रकरण लंबित है एवं जनसुनवाई के दौरान समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पाया है। मौसमी बीमारियों एवं हीट वेव के मद्देनजर श्री वर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को 3 महीने तक की मौसमी बीमारियों की दवाई की उपलब्धता, सीएससी एवं पीएचसी में पेयजल की सुविधा, सुलभ शौचालय सहित साफ सफाई सुनिश्चित करने की बात कही। आमजन को बढ़ती गर्मी से राहत देने की लिए उन्होंने पीएचईडी विभाग के अधिकारियों को पानी के पाइप में लीकेज बंद करने, सुचारू टैंकर सप्लाई, चल रहे कार्यों की एसडीएम द्वारा समीक्षा, पानी की पाइपलाइन डालते समय छतिग्रस्त सड़कों की सूची जिला कलेक्टर को मुहैया कराने के लिए निर्देशित किया है।

यह भी पढ़ें :  आईएमसीसी भीलवाड़ा जिला शाखा द्वारा गणगौर बिंदोरा का शानदार आयोजन सम्पन्न

इ फाइलिंग के माध्यम से गुड गवर्नेंस को बढ़ाए अधिकारी

उन्होंने परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया है की सड़क पर चल रहे ओवरलोडेड ट्रैक्टर पर सख्त कार्रवाई करें जिससे कि किसी प्रकार की दुर्घटना को रोका जा सके। इस दौरान उन्होंने परिवाहन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न उड़न दस्तों के बारे में भी जानकारी ली एवं उन्हें मुस्तैदी के साथ प्रभावी कार्यवाही करने को कहा। अवैध खनन के संबंध में उन्होंने अधिकारियों को जिले में स्वयं भ्रमण करने एवं नियमित मॉनिटरिंग करने की बात कही। वही विभागों में गुड गवर्नेंस को बढ़ाने के लिए ई फाइलिंग, शिष्टाचार एवं समयबद्ध रूप से कार्यों के निस्तारण करने के संबंध में निर्देश दिए हैं।

कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाए

संभागीय आयुक्त ने आंगनवाड़ी केन्द्रों में बिजली, पानी एवं शौचालय की सुविधा पूर्णता मुहैया करवाने की बात कही एवं जिन केंद्रों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है वहां पर हैंडपंप, ट्यूबवेल इत्यादि के माध्यम से जलापूर्ति सुनिश्चित करने को कहा एवं समय-समय पर पीएचइडी विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय करते हुए नियमित रूप से सभी आंगनवाड़ी की स्थिति को मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए है। जिले में 15 मई से शुरू होने जा रहे वन-जल-अमृत अभियान के तहत श्री वर्मा ने समस्त अधिकारीयों कर्मचारीयों को कम से कम अपने कार्यालय या सार्वजनिक स्थल पर एक पेड़ लगाने को कहा। साथ ही पेड़-पौधे की निरंतर देखभाल करते हुए उन्हें मुरझाने से रोकने एवं जल्दी बड़ा करने की बात कही। मुख्य सचिव के निर्देश अनुसार आयुक्त ने जिले में बाल विवाह को रोकने के लिए सामाजिक न्याय विभाग, आईसीडीएस, संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार एवं नगर पालिका को विशेष ध्यान रखने के संबंध में निर्देशित किया है।

यह भी पढ़ें :  नंदगांव कामा बॉर्डर पर बरसाना पुलिस व एसओजी की टीम की कुख्यात बदमाश से मुठभेड़

ये थे उपस्थित

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर संतोष मीणा, एसीपी सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग विकास शर्मा, उपखंड अधिकारी डीग रवि गोयल, उपनिदेशक पशुपालन विभाग भावना यादव, जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी कुलदीप सिंह, जिला कोषाधिकारी देवेंद्र धवन सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपाथित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now