मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए करें आमजन की परिवेदनाओं का निस्तारण- सम्भागीय आयुक्त

Support us By Sharing

मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए करें आमजन की परिवेदनाओं का निस्तारण- सम्भागीय आयुक्त

गंगापुर सिटी, 12 जनवरी । आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं उनके त्वरित निस्तारण के लिए शुक्रवार को पंचायत समिति के सभागार में भरतपुर संभाग के संभागीय आयुक्त श्री सांवरमल वर्मा की अध्यक्षता में जनसुनवाई आयोजित की गई।
सम्भागीय आयुक्त ने बताया कि जिला स्तरीय जनसुनवाई में कुल 26 परिवाद प्राप्त हुए हैं| इस सम्बंध में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को मेरे द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि 20 जनवरी 2024 तक उचित कार्यवाही करके मेरे कार्यालय को एवं संबन्धित परिवादी को सूचित किया जाये| जनसुनवाई के दौरान संभागीय आयुक्त ने संवेदनशीलता के साथ परिवादियों की समस्याएं सुनी और उनके शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। साथ ही विभिन्न प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करते हुए परिवादियों को राहत भी दिलाई।
संभागीय आयुक्त ने प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे आमजन की परिवेदनाओं को संवेदनशीलता के साथ सुने और मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए उनका त्वरित निस्तारण कर परिवादियों को राहत दिलाएँ। अधिकारीगण यह भी सुनिश्चित करें कि इस जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों की आगामी जनसुनवाई में पुनरावृति न हो।
जनसुनवाई के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित प्राप्त प्रकरणों में खाद्य सुरक्षा, सड़क एवं नाली के निर्माण, रोड लाइट, कन्यादान योजना, रास्ते के प्रकरण, विद्युत सप्लाई, लम्पिरोग से गोवंश के नुकसान का मुआवजा, नामांतरण खोलने,  चारागाह भूमि अतिक्रमण, समाज कल्याण विभाग से संबन्धित प्रमाणपत्र,  भूमि अतिक्रमण, आईपीसी धारा 302 की जांच, एफ़आईआर पर कार्यवाही, सीमाज्ञान, 33 केवी हाई टेंशन लाइन हटवाने आदि से संबन्धित प्रकरण शामिल हैं।
जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं जिला नोडल अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी, समस्त उपखण्ड अधिकारी सहित अन्य विभागीय एवं डे नोडल अधिकारी उपस्थित रहे|

Support us By Sharing
error: Content is protected !!