पंचायत समिति में संभागीय आयुक्त ने की जनसुनवाई,समस्याओं का किया समाधान
नदबई पंचायत समिति परिसर में गुरुवार को संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने जनसुनवाई करते हुए विभागीय अधिकारियों को समस्या चिन्हिृत करने व प्राथमिकता से मूलभूत समस्याओं का समाधान करने को कहा। जनसुनवाई मे ग्रामीणों ने सरकारी व निजी भूमि पर अतिक्रमण, बिजली-पानी, जर्जर सड़क सहित अलग-अलग समस्याओं के बारे में संभागीय आयुक्त को अवगत कराया। बाद में संभागीय आयुक्त ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने व निर्धारित समयावधि में समस्या समाधान नही होने पर अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी। बाद में संभागीय आयुक्त ने एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण करते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की। वही, योजनाओं के सफल क्रियान्वन के लिए प्रचार-प्रसार करने व चिन्हिृत व्यक्तियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई दौरान प्रशिक्षु आईएएस राहुल श्रीवास्तव, एसडीएम गंगाधर मीणा, तहसीलदार कैलाश गौतम, बीसीएमओ डॉं राहुल कौशिक, अधिशाषी अभियंता मुकेश अग्रवाल सहित ब्लॉकस्तरीय विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।