सम्भागीय आयुक्त ने ली समीक्षा बैठक

Support us By Sharing

सरकार की मंशा के अनुरूप निर्धारित मानकों के अनुसार समस्त पात्रजनों को लाभान्वित किया जाए – संभागीय आयुक्त

गंगापुर सिटी, 12 जनवरी । भारत सरकार की मंशा के अनुरूप प्रगति के पथ पर राजस्थान के ध्येय को साकार करती ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के तहत समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति तक सुनिश्चित करने के उद्देश्य से व शहरी क्षेत्रों में आयोजित किए जाने वाले शिविरों की पूर्व तैयारियों के संबंध में भरतपुर संभाग के संभागीय आयुक्त साँवरमल वर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को पंचायत समिति के सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए सम्भागीय आयुक्त ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में गंगापुर सिटी जिले की प्रगति की विभागवार समीक्षा की गई है| राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप निर्धारित मानकों के अनुसार समस्त पात्रजनों को लाभान्वित कर सभी योजनाओं में सचूरेशन बिन्दु तक के तय लक्ष्य को प्राप्त करने के निर्देश दिये गए|
सम्भागीय आयुक्त ने राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कैम्प का समय- प्रत्येक ग्राम पंचायत में कैंप प्रातः 9:00 बजे से सायं 6:00 बजे अथवा कैंप की कार्यवाही पूर्ण होने तक जो भी बाद में हो तक  अनिवार्य रूप से  संचालित किए जाएँ| एक पंचायत से दूसरी पंचायत में जाने या आने पर वैन की अनुपस्थिति में भी दोनों पंचायतों में प्रातः 9 बजे से लेकर सायं 6:00 बजे तक कैम्प का संचालन उक्त निर्देशानुसार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि कैम्प में पूरे दिन उपस्थित या उपलब्ध कार्मिकों को कैंपों में इस प्रकार नियोजित किया जावे कि कैंप में पूरे दिन संबंधित विभाग के एक या दो कार्मिक पूरे समय उपस्थित रहें। ऐसे विभाग जिनमें एक से अधिक पंचायतों के समूहों पर केवल एक ही कार्मिक हो ऐसी स्थिति में इस कार्मिक से संबंधित बकाया काम की जानकारी डे नोडल अधिकारी द्वारा नोट किया जावे एवं संबंधित विभाग के कार्मिक को कार्य निपटाने के लिए निर्देशित किया जावे| जिससे आमजन को शिविरों में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो| मेरी कहानी मेरी जुबानी के संबंध में निर्देश प्रदान करते हुए उन्होंने कहा कि इस गतिविधि में भारत सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं में विगत 5 वर्षों में लाभांवित व्यक्तियों में से अधिक से अधिक लाभार्थियों का विवरण पोर्टल पर दर्ज किया  जावे|
जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी ने बताया कि सम्भागीय आयुक्त द्वारा दिये गए सभी दिशा निर्देशों की अक्षरश: अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी| पूर्व में भी दिये गए निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करते हुए जिले की वरीयता में उल्लेखनीय रूप से सुधार हुआ है| हमारी कोशिश है कि जिले को वरीयता सूची में अग्रणी स्थान दिला पाएँ| जिसके लिए समस्त विभाग अधिकारी एवं कर्मचारी प्रतिबद्ध हैं और युद्धस्तर पर कार्यरत भी हैं|
बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेश यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं जिला नोडल अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी, समस्त उपखण्ड अधिकारी सहित अन्य विभागीय एवं डे नोडल अधिकारी उपस्थित रहे|

Support us By Sharing
error: Content is protected !!