सम्भागीय आयुक्त ने ली आवश्यक सेवाओं की समीक्षा बैठक

Support us By Sharing

मूलभूत सुविधाओं की आपूर्ति निर्बाध रूप से सुनिश्चित करें: सम्भागीय आयुक्त
 
भरतपुर, 03 मई। सम्भागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को सम्भागीय आयुक्त कार्यालय में पेयजल, विद्युत आपूर्ति, मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें जिलेवार समीक्षा कर मौसम के मद्देनजर सभी अधिकारियों को पेयजल, विद्युत, चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाओं सम्बंधी समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण के निर्देश दिए गए।
सम्भागीय आयुक्त ने विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि संभाग के सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति को निर्बाध बनाये रखकर पेयजल स्त्रोतों के विद्युत कनेक्शनों के कार्यों को प्राथमिकता से समय पर पूरा कराया जाये। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के मापदण्डानुसार शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धारित मात्रा एवं समयावधि में पेयजल आपूर्ति गुणवत्ता के साथ की जाए। जिन क्षेत्रों में नलों से पानी सप्लाई नहीं हो पा रहा हो अथवा पेयजल के अन्य स्त्रोत नहीं हों तो टेंकरों से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि चम्बल गंगापुर पेयजल परियोजना से गंगापुर जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में तथा चम्बल भरतपुर-डीग पेयजल परियोजना से कामां, पहाडी एवं सीकरी के टेल एंड तक के गांव में पेयजल आपूर्ति निर्बाध रूप से मिले यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने पेयजल लाइनों में लीकेज के प्रकरणों को गम्भीरता सेे लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि पानी व्यर्थ नहीं बहे इसके लिए विभागीय स्तर पर त्वरित रूप से लीकेज बंद कराया जाये। ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक नलों से व्यर्थ बहने वाले पानी से कीचड़ होने के साथ आवागमन भी प्रभावित होता है इसके लिए स्थानीय स्तर पर लोगों को जागरूक किया जाये।
सम्भागीय आयुक्त ने संभाग में विद्युत कनेक्शन से शेष 447 ट्यूबवेल को शीघ्र कनेक्शन जारी कर विद्युत एवं जलदाय विभाग को आपसी संवाद रखते हुए कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर घर नल योजना की पाइपलाइन डालने के कारण खोदी गई सड़कों की मरम्मत गुणवत्तापूर्ण करायी जाये इसके लिए सीईओ जिला परिषद, सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी निरीक्षण कर पालना सुनिश्चित करायें। विद्युत निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के साथ किसानों के लम्बित कृषि कनेक्शनों को प्राथमिकता से सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खेतों में वर्तमान में फसल नहीं है ऐसे में कृषि कनेक्शनों की लाइन खींचने एवं अन्य कार्य गति के साथ पूरे किये जायें। उन्होंने पेयजल के ट्यूबवेल कनेक्शनों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लम्बित आवासीय कनेक्शनों को भी समय पर विद्युत कनेक्शन जारी करने के निर्देश दिए।
सम्भागीय आयुक्त ने चिकित्सा विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए जिलेवार विशेष कार्ययोजना बनाकर समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गर्मी के मद्देनजर सभी अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता, वार्डों में साफ-सफाई, पंखे, कूलर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में स्थानीय निकायों के साथ समन्वय कर मच्छर के लार्वा की रोकथाम के लिए जलभराव क्षेत्रों में एंटीलार्वा गतिविधियां आयोजित की जायें। जलभराव वाले क्षेत्रों में पानी निकासी के साथ स्थानीय नागरिकों को भी जागरूक किया जाये। उन्होंने शिक्षा विभाग व महिला बाल विकास विभाग से समन्वय कर आमजन को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए जागरूकता के विशेष कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग को सम्भाग के सभी राजकीय भवनों में रूफटॉप सोलर लगाने का प्रस्ताव तैयार करने, राजकीय भवनों के निर्माण कार्यों एवं सड़क निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरे करने के निर्देश दिए।
सम्भागीय आयुक्त ने सभी विभागों को कार्यालयों में ई-फाईल सिस्टम अपनाने, उपस्थिति के लिए समय की पालना के साथ कार्यालयों की साफ-सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन द्वारा राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों अथवा कार्यालयों में व्यक्तिगत उपस्थित होकर दी जाने वाली शिकायतों को अधिकारी संवेदनशीलता से लेकर समय पर निराकरण करें। उन्होंने सभी विभागों को जिलेवार कंटीजेंसी प्लान बनाकर विभागीय दायित्वों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त सम्भागीय आयुक्त बृजेश चांदोलिया, अतिरिक्त मुख्य अभियंता जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग रामनिवास मीना, अतिरिक्त मुख्य अभियंता चम्बल परियोजना महेश जांगिड़, अतिरिक्त मुख्य अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग सुरेन्द्र कुमार, विद्युत निगम के संभागीय मुख्य अभियंता उमेश गुप्ता, संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा रामखिलाड़ी बैरवा, सीएमएचओ डॉ. गौरव कपूर सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Support us By Sharing