मंडलायुक्त ने माघ मेला की तैयारी का लिया जायजा
प्रयागराज। माघ मेला की तैयारी की समीक्षा के दृष्टिगत मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने कुंभ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद, माघ मेला अधिकारी दयानंद प्रसाद तथा अन्य संबंधित अधिकारियों समेत मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने संगम नोज पर कराए गए कार्यों का निरीक्षण करते हुए सेक्टर 3 में रामानुज मार्ग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई रोड की गुणवत्ता की भी जांच की। चेकर्ड प्लेट रोड के एक भाग को खुदवा कर उसके नीचे बिछाई गई बालू मानक के अनुरूप है या नहीं उसकी भी जांच की। सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाए जाने पर उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को शेष कार्य अति शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। मेला क्षेत्र एवं शौचायलयों की सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।