मंडलायुक्त ने महाकुंभ के दृष्टिगत कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए संबंधितों को लगाई फटकार

Support us By Sharing

मंडलायुक्त ने महाकुंभ के दृष्टिगत कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए संबंधितों को लगाई फटकार

प्रयागराज। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने शनिवार को महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत कराए जा रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम बेली अस्पताल में उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा बनाए जा रहे रैन बसेरे का निरीक्षण किया। वहां बनाए जा रहे है कॉलम के कार्यों की गुणवत्ता पर चिंता जताते हुए संबंधित अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की तथा सभी कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। तत्पश्चात उन्होंने ब्लड बैंक के कार्यों का निरीक्षण किया और वहां दीवाल की चिनाई की गुणवत्ता पर भी चिंता जताई। उन्होंने बेली अस्पताल में ही बनाए जा रहे 20 बेड के प्राइवेट वार्ड, कॉलविन अस्पताल में बनाए जा रहे हैं 14 बेड के प्राइवेट वार्ड तथा प्रभु घाट ड्रेन का भी निरीक्षण किया एवं सभी जगह कराए जा रहे कार्यों में अपेक्षित गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा की अपेक्षित गुणवत्ता सुनिश्चित न करने पर सभी संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाही की जाएगी।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!