सम्भागीय आयुक्त का औचक मतदान बूथ निरीक्षण

Support us By Sharing

सम्भागीय आयुक्त का औचक मतदान बूथ निरीक्षण

कुशलगढ।बांसवाड़ा।अरुण जोशी ब्यूरो चीफ। नवनिर्मित सम्भाग के पहले विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने हेतु संभागीय आयुक्त डॉ नीरज कुमार पवन ने गुरुवार को आसपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथों का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान आसपुर उपखंड के बूथ के अलावा साबला उपखंड के मतदान केंद्र भाग संख्या 218 और 219 मुंगेड का निरीक्षण कर चुनावी तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। गौरतलब है कि डॉ पवन सम्भाग के पहले विधानसभा चुनाव में किसी प्रकार की कोताही बरतने के मूड में नही है इसलिए अधिकारियो को विशेष सावधानी रखने हेतु बूथों का आकस्मिक निरीक्षण कर तैयारियों का स्तर जांच रहे है। इस क्रम में सुबह दानपुर चेक पोस्ट निरीक्षण कर वहां भी अधिकारियो को बॉर्डर पर सावचेत रहने के निर्देश प्रदान किये। सम्भाग और राज्य की सीमा का अवलोकन कर चुनाव के दौरान व्यवस्थाओं को दुरस्त रखने हेतु सभी विभागों को पाबंद किया।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!