राजस्थान मिशन 2030
आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग, भरतपुर के तत्वाधान में संभाग स्तरीय बैठक आयोजित
भरतपुर, 31 अगस्त। माननीय मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशानुसार राज्य सरकार प्रदेश के चहुमुखी विकास एवं प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने तथा राजस्थान को वर्ष 2030 तक राज्य का अग्रणी राज्य बनाने के उद्देश्य से विकसित राजस्थान हेतु विजन दस्तावेज- 2030 तैयार किया जा रहा है। इस उद्देश्य से आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग, भरतपुर के द्वारा संभाग स्तरीय बैठक का आयोजन दिनांक 31 अगस्त 2023 को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त संभाग भरतपुर परशुराम धानका की अध्यक्षता में किया गया।
प्रभारी अधिकारी, आ. प्र. एवं सहायता कलेक्ट्रेट, भरतपुर भारती भारद्वाज ने बताया कि बैठक के प्रारम्भ में सचिव नगर विकास न्यास, भरतपुर एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर भरतपुर द्वारा आपदा प्रबंधन विभाग की आवश्यकता, उपलब्धियों एवं योजनाओं के संबंध में विस्तार से बताया गया। विजन दस्तावेज – 2030 तैयार करने हेतु आपदा प्रबंधन को बेहतर किये जाने हेतु सुझाव आमंत्रित किये गये। बैठक में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अपने सुझाव दिये गये।
कार्यशाला में यूआईटी सचिव कमलराम मीना ने कहा कि संबंधित संस्थाओं द्वारा आपदा प्रबंधन के समय किए गए बेहतर प्रदर्शन की डॉक्यूमेंट्री तैयार कर व्यापक प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने कहा कि कार्यशाला में प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत अच्छे सुझावों एवं अनुभवों को विजन-2030 के डॉक्यूमेंटेशन में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन को बेहतर एवं प्रभावी संचालन हेतु शिक्षा एवं उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन का कोर्स संचालित किया जाने का सुझाव दिया। कार्यशाला मेें डीआरए ने विजन-2030 द्वारा एक नीति निर्धारण करना राज्य सरकार की अभिनव पहल है जिसके माध्यम से ग्रास रूट से सुझाव लेकर आमजन के नीति निर्धारण का सराहनीय प्रयास किया है। उन्होंने ग्रामीण स्तर के विद्यालयों में आमजन की समस्याओं का समाधान एवं जागरुक करने के लिए हेल्पडेस्क बनाने डीडीएमए को गति देने के लिए विषय विशेषज्ञों की समिति गठित करने तथा ब्लॉक स्तर पर भी डीडीएमए का गठन करने का सुझाव दिया। कार्यशाला में प्रोफेसर अभयवीर सिंह, संदीप कटारा, उपनियंत्रक रामजीलाल सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने अपने सुझाव व्यक्त किए।
कार्यशाला में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त परशुराम धानका, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) भरतपुर श्वेता यादव, जिला रसद अधिकारी सुश्री भारती भारद्वाज, तहसीलदार भरतपुर ताराचंद सैनी, आपदा विभाग राजस्थान जयपुर से राजल अरोड़ा व कार्यालय जिला कलेक्ट्रेट भरतपुर एवं संभाग के अन्य जिलों से आये अधिकारी / कर्मचारियों ने भाग लिया।