विद्या ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुआ आयोजन, मंत्री दक ने किया पुरस्कार वितरण
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) स्टेयर्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह प्रतियोगिता स्थल विद्या ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया गया। कार्यक्रम के संचालक शुभम ओझा ने बताया कि उद्घाटन समारोह में राजस्थान के सहकारिता मंत्री एवं स्टेयर्स फाउंडेशन की स्टेट गवर्निंग काउंसिल के चेयरमेन गौतम कुमार दक मुख्य अतिथि, मांडल विधायक उदयलाल भड़ाना, भीलवाड़ा शहर विधायक अशोक कोठारी अति विशिष्ट अतिथि, अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्लेयर एवं आयकर विभाग में सुपरिटेंडेंट शिव खोईवाल विशिष्ट अतिथि, विद्या संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ अशोक कुमार चौधरी एवं इंजी. गीता चौधरी, विद्या कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर जसवंत सिंह एवं विद्या ग्लोबल स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर पंकज निराला विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री दक ने जीतने वाली सभी खिलाड़ियों एवं उनके कोच को बधाई दी एवं भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए उत्साहित किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं जिनमें क्रिकेट, वॉलीबॉल, स्केटिंग, खो खो, कबड्डी, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, एथलेटिक्स के इवेंट में जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को अतिथियों ने मेडल एवं टीम ट्रॉफी देकर प्रोत्साहित किया। विद्या प्रोफेशनल एंड टेक्निकल कॉलेज की निदेशक इंजि गीता चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दिया। स्टेयर्स फाउंडेशन के स्टेट कोर्डिनेटर संदीप सरगरा ने यह भी बताया कि इस प्रतियोगिता में लगभग 700 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया एवं अनेक खिलाडियों ने मेडल अर्जित किये। यह प्रतियोगिता स्टेयर्स स्कूल गेम्स डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन निर्मल जोशी, लोकेश राव, मुकेश छिपा,साकेत आँचलिया, लखन खटीक, राज चंदेल, राजेश खटीक, अभय बसीटा सहित विभिन्न खेलों के विशेषज्ञ एवं कोच, विद्या ग्लोबल स्कूल एवं कॉलेज के स्टाफ के निर्देशन में आयोजित की गयी।