रेलवे मजदूर संघ के मंडल मंत्री ने ली शाखा की बैठक


सवाई माधोपुर 7 जून। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के मंडल मंत्री अब्दुल खालिक सवाई माधोपुर शाखा की बैठक में भाग लेने के लिए दयोदया ट्रेन से सवाई माधोपुर पहुंचे। इस अवसर पर रेलवे स्टेशन पर शाखा अध्यक्ष धनजी लाल एवं सचिव पुष्पेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में फूल माला एवम ढोल नगाड़े के साथ साथ भारी संख्या में उपस्थित शाखा सवाई माधोपुर के पदाधिकारी एवम कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ जेसी बैंक डायरेक्टर महेंद्र सिंह खींची एवं मंडल कोषाध्यक्ष डी के शर्मा भी थे।
प्रवक्ता कलीम खान ने बताया कि मंडल मंत्री ने शाखा की मीटिंग में आगामी मान्यता के चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा। इस अवसर पर मंडल कोषाध्यक्ष डी के शर्मा ने सदस्यता बढ़ाने पर जोर दिया वहीं महेंद्र खींची ने न्यू पेंशन योजना को रद्द करने के लिए आंदोलन तेज करने को कहा।
इस अवसर पर शाखा पदाधिकारी प्रेमपाल, रवि, तेजराम, रामप्रसाद, इरफान अखिलेश, शरीफ, राकेश, मनोज, मुकेश, निजाम, लोकेंद्र आदि उपस्थित थे। अंत में शाखा सचिव पुष्पेन्द्र शर्मा ने सभी को आगामी चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now