संभागीय अध्यक्ष लायन राकेश पगारिया को हीरो अवार्ड से नवाजा


राकेश पगारिया सेवा कार्यों में हमेशा अग्रणी रहते हैं: दिलीप कुमार तोषनीवाल

भीलवाडा। प्रांतपाल लायन श्यामसुंदर मंत्री द्वारा प्रांतियपद स्थापना समारोह में संभागीय अध्यक्ष लायन राकेश पगारिया को प्रांत के हीरो अवार्ड से सम्मानित किया गया। लायन दिलीप कुमार तोषनीवाल पीडीजी पीएमसीएस ने बताया कि राकेश पगारिया सेवा कार्यों में हमेशा अग्रणी रहते हैं उसी के परिणाम स्वरूप लायंस अंतरराष्ट्रीय के विभिन्न पदाधिकारीयो के समक्ष उन्हें इस हीरो अवार्ड से सम्मानित किया गया। उप परांतपाल लायन निशांत जैन ने बताया की सभी लायन सदस्यों ने पगारिया के इस सम्मान पर बहुत-बहुत बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं प्रदान की।


यह भी पढ़ें :  करंट से लगने भैंस की मौत
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now