मण्डलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न

Support us By Sharing

मण्डलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न

प्रयागराज। मण्डलायुक्त ने अधीक्षणअभियंता सिंचाई, संयुक्त उपायुक्त खाद्य एवं रसद विभाग, उपनिदेशक पंचायतीराज, अधीक्षणअभियंता जलनिगम से सम्बंधित शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता का फीडबैक खराब पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण किए जाने के निर्देश दिये।मण्डलायुक्त ने जल जीवन मिशन के तहत खोदी गई सड़कों के पुनः निर्माण कार्य को ठीक ढंग से कराये जाने के निर्देश दिए, लापरवाही पाये जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में लापरवाही पाये जाने पर होगी कड़ी कार्रवाई।मण्डलायुक्त ने आर0सी0 की शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।मण्डलायुक्त ने आर0सी0 की वसूली में लापरवाही पाये जाने पर कौशाम्बी, फतेहपुर एवं प्रतापगढ़ के पूर्व अपर जिलाधिकारियों से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में मंगलवार को आईजीआरएस, विकास प्राथमिकता कार्यों की मण्डलीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मण्डलायुक्त ने आईजीआरएस पोर्टल की शिकायतों के निस्तारण एवं उसकी गुणवत्ता की समीक्षा करते हुए सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समयसीमा में अनिवार्य रूप से किया जाये। मण्डलायुक्त ने कहा कि आईजीआरएस से सम्बंधित शिकायतों का निर्धारित समयसीमा में निस्तारण हो, यह मुख्यमंत्री की शीर्ष प्राथमिकता पर है। उन्होंने सभी अधिकारियों को इसे गम्भीरता से लेने तथा निर्धारित समयसीमा के अंदर शिकातयों का निस्तारण सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। समीक्षा में अधीक्षण अभियंता सिंचाई, संयुक्त उपायुक्त खाद्य एवं रसद विभाग, उपनिदेशक पंचायतीराज, अधीक्षण अभियंता जलनिगम से सम्बंधित शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता का फीडबैक खराब पाये जाने पर मण्डलायुक्त ने निस्तारण की गुणवत्ता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराये जाने का निर्देश दिया है। साथ ही साथ यह भी निर्देशित किया है कि अगली समीक्षा बैठक में यदि शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता का फीडबैक में सुधार नहीं पाया गया, तो सम्बंधित अधिकारियों के विरूद्ध एडवर्स की कार्रवाई की जायेगी।इस अवसर पर सभी मुख्य विकास अधिकारीगणों के साथ-साथ अपर आयुक्त एवं संयुक्त उपायुक्त सहित सम्बंधित विभागों के मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Support us By Sharing